'कोलकाता में परिवार के लिए फ्लैट लेना चाहती हूं'- WPL ऑक्शन में करोड़ों मिलने बाद बोली ऋचा घोष - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कोलकाता में परिवार के लिए फ्लैट लेना चाहती हूं’- WPL ऑक्शन में करोड़ों मिलने बाद बोली ऋचा घोष

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऋचा घोष को 1.9 करोड़ रूपए में खरीदा है।

Richa Ghosh (Photo Source: Getty Images)
Richa Ghosh (Photo Source: Getty Images)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के ऑक्शन में भारतीय महिला खिलाड़ियों का खूब जलवा देखने को मिला है। स्मृति मंधाना ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर सामने आई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति को 3.4 करोड़ रूपए में खरीदा। वहीं RCB ने ऑक्शन में शानदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया हैं।

फैंस ने तो अभी से अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि RCB इस साल पहली ट्रॉफी पकड़ने के लिए तैयार है। आरसीबी ने स्टार युवा खिलाड़ी ऋचा घोष को भी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन में जलवा दिखाने के बाद ऋचा घोष अपने सपनों को लेकर बात करते हुए नजर आ रही हैं।

मैं भारत के लिए कप्तानी करना चाहती हूं- ऋचा घोष

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऋचा घोष को 1.9 करोड़ रूपए में खरीदा। ऋचा के लिए मुंबई इंडियंस और RCB के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। ऑक्शन के बाद ऋचा ने बताया कि उन्हें ऑक्शन के बाद कैसा महसूस हो रहा है। साथ ही में उन्होंने बताया कि, वह भारत की अगुवाई कर बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहती है।

साथ ही में अपने परिवार के लिए एक फ्लैट भी खरीदना चाहती है। न्यूज18 के साथ बात करते हुए ऋचा घोष ने कहा, ‘मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलने की उपलब्धि हासिल करूं। मैं टीम की कप्तानी करना चाहती हूं। मैं कोलकाता में एक फ्लैट खरीदना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे माता-पिता वहीं बस जाएं।’

मेरे परिवार ने बहुत संघर्ष किया है- ऋचा घोष

ऋचा घोष ने बताया कि किस तरह उनके परिवार काफी सारे संघर्षों से गुजरा है, अब वह अपने परिवार को आनंद लेने का मौका देना चाहती हैं। ऋचा घोष ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे माता पिता अपने जीवन का आनंद लें। उन्होने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और उन्होंने मेरे लिए बहुत मेहनत की है। अब मेरे पिता अंपायरिंग करते हैं। मुझे उम्मीद हैं कि नीलामी के बाद उन्हें इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।’

आपको बता दें हाल में साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में ऋचा घोष ने 20 गेंदो का सामना करते हुए 31 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी। टी-20 में ऋचा ने अब तक 31 मुकाबलो में 135.50 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं।

close whatsapp