IPL 2022: गुजरात टाइटन्स को आईपीएल के शुरू होने से पहले ही धोखा देने के बाद जेसन रॉय ने अब जारी किया बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स को आईपीएल के शुरू होने से पहले ही धोखा देने के बाद जेसन रॉय ने अब जारी किया बयान

जेसन रॉय ने निजी कारणों और बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए आगामी आईपीएल (IPL) 2022 से नाम वापस ले लिया है।

Jason Roy
Jason Roy. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स को आगामी 15वें सीजन से पहले ही एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय ने निजी कारणों और बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए आगामी आईपीएल (IPL) 2022 से नाम वापस ले लिया है।

पिछले महीने ही जेसन रॉय को गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर IPL 2022 मेगा ऑक्शन में खरीदा था। IPL 2022 फ्रेंचाइजी का पहला सीजन हैं, और इससे पहले ही धाकड़ बल्लेबाज को खोना टीम के लिए निःसंदेह बड़ा झटका है। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 1 मार्च को ट्विटर पोस्ट के जरिये अपने आगामी IPL 2022 से नाम वापस लेने की घोषणा की हैं।

जेसन रॉय ने गुजरात टाइटन्स का छोड़ा साथ

जेसन रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा: “सभी लोगों को नमस्कार, खासकर गुजरात टाइटन्स के प्रशंसकों और टीम को। मैंने बड़े ही भारी मन से IPL 2022 से हटने का फैसला किया है। मुझ पर विश्वास करने और मुझे नीलामी में चुनने के लिए मैं प्रबंधन और कप्तान हार्दिक पांड्या को धन्यवाद देना चाहता हूं। हालांकि, पिछले 3 वर्षों में दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, उसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा है।”

उन्होंने बयान में आगे कहा, “मुझे लगता है यह सही होगा कि मैं अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी समय बिताऊं। साथ ही व्यस्त 2022 साल को देखते हुए मैं अगले कुछ महीनों में खुद के साथ समय बिताना चाहते हैं और अपने खेल पर काम करना चाहते हैं। मैं गुजरात टाइटन्स के IPL 2022 में हर मैच को देखूंगा और टूर्नामेंट के पहले वर्ष में ट्रॉफी जीतने के लिए फ्रेंचाइजी का समर्थन करूंगा।”

जेसन रॉय ने अंत में लिखा वह लगातार समर्थन के लिए सभी के शुक्रगुजार हैं, और उम्मीद जताई है कि आप सभी, गुजरात टाइटन्स टीम और फैंस उनके निर्णय का सम्मान और सराहना करेंगे।

जेसन रॉय की ट्विटर पोस्ट यहां देखे –

close whatsapp