गुजरात टाइटंस (GT) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटंस (GT) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

गुजरात टाइटंस की टीम को अभी तक इस सीजन में एकमात्र हार का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही करना पड़ा है।

Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 40वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक इस सीजन में दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसके चलते उनके प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है। गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल करते हुए 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमाकर रखा हुआ है।

गुजरात टाइटंस की टीम को जिस एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही मैच था, जिसमें टीम को 8 विकेट से मात मिली थी। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी भले ही इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें टीम को पहले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

लेकिन इसके बाद केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जिस तरह से वापसी करते हुए पिछले 5 मुकाबलों में एकतरफा तरीके से जीत हासिल की उससे वह इस समय अंकतालिका में टॉप-4 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। वहीं टीम यदि अपनी इसी लय को बरकरार रखती है, तो आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

मैच जानकारी:

मैच 40 – गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 27 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट को लेकर बात की जाए तो मुंबई के वानखेड़े मैदान पर अभी तक बल्लेबाज पूरी तरह से हावी दिखाई दिए हैं, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

गुजरात टाइटंस

पिछले कुछ मुकाबलों में गुजरात टाइटंस टीम का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम थोड़ा सा चिंता का विषय बना है, जिसमें शुभमन गिल का बल्ला शांत दिखाई दिया है। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने नंबर-3 पर आने के साथ जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है।

संभावित एकादश – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी।

सनराइजर्स हैदराबाद

SRH टीम के गेंदबाजों ने अब तक पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें RCB के खिलाफ हुए मैच में मार्को यान्सिन ने जिस तरह से शुरुआत दी उसके बाद बाकी गेंदबाजों ने उस दबाव का पूरा लाभ उठाया।

संभावित एकादश – केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडिन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, उमरान मलिक, मार्को यान्सिन, टी. नटराजन।

संभावित Dream11 टीम:

रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, एडिन मार्करम, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, टी. नटराजन (उप-कप्तान), मार्को यान्सिन।

close whatsapp