वकार यूनिस

प्लीज, रिवर्स स्विंग की कला को बचा लिजिए… वर्ल्ड कप 2023 के बीच में पाक गेंदबाज ने ICC से लगाई गुहार

वर्ल्ड कप 2023 में हुए कई हाई स्कोरिंग मुकाबले।

Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)
Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों के नियम में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने सुझाव दिया गया है कि 30 ओवर के बाद एक गेंद को खेल से बाहर कर दिया जाए। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कई हाई स्कोरिंग मैच देखने के मिले हैं। इन सब के बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनिस ने वनडे मैचों में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने के लिए एक नया विचार सामने रखा है।

आपको बता दें कि, रिवर्स स्विंग एक ऐसी कला है जिसके दम पर तेज गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के बीच खौंफ पैदा करते थे, लेकिन धीरे धीरे अब यह कला खत्म होती हुई दिखाई दे रही है। खासकर वनडे क्रिकेट में पहले तेज गेंदबाज 20-30 ओवर पुरानी गेंद से खूब रिवर्स स्विंग कराते थे और विकेट हासिल करते थे लेकिन अब गेंद को रिवर्स स्विंग कराते गेंदबाज बहुत कम दिखाई दे रहे हैं।

रिवर्स स्विंग को लेकर वकार यूनिस ने किया ये पोस्ट

वकार यूनिस ने आईसीसी को बताया है कि कैसे इस कला को बरकरार रखा जा सकता है। वकार यूनिस ने आईसीसी (ICC) को टैग करते हुए एक्स पर लिखा, ‘ वनडे क्रिकेट बैटर्स के मुफीद है। आईसीसी से आग्रह करता हूं कि पारी की शुरुआत 2 नई गेंदों से कराए। 30 ओवर के बाद एक गेंद को हटा लें। दूसरी गेंद से खेल को जारी रखें। आखिरी में वह गेंद 35 ओवर ही पुरानी होगी और हमें पारी के आखिरी में कुछ रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) देखने को मिलेगी. प्लीज, रिवर्स स्विंग की कला को बचा लिजिए।”

आपको बता दें कि, अक्टूबर 2011 में लागू मौजूदा नियम के अनुसार, प्रत्येक छोर से नई गेंदों के साथ खेल की शुरुआत होती है। जिसका अर्थ है कि प्रत्येक गेंद का उपयोग केवल 25 ओवरों के लिए किया जाता है। आलोचकों का तर्क है कि यह सेटअप बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि ऐसे में गेंदें रिवर्स स्विंग नहीं होती हैं, जिससे बल्लेबाजों को काफी आसानी होती है।

यूनिस के सुझाव का उद्देश्य रिवर्स स्विंग की कला को फिर से पेश करना है, जिससे इसे महत्वपूर्ण डेथ ओवरों के दौरान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार बनाया जा सके। दो नई गेंदों से शुरुआत करने और फिर 30 ओवर के बाद एक को हटाने से, शेष गेंद पारी के अंत तक 35 ओवर पुरानी हो जाएगी, जिससे गेंद रिवर्स स्विंग होगी।

यह भी पढ़े :Cricket Buzz: 14 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

close whatsapp