वार्नर निकले टेम्परिंग के मास्टरमाइंड, बेनक्राफ्ट थे मोहरा
अद्यतन - Mar 26, 2018 11:44 pm

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बॉल टेंपरिंग मामले में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है खबरें यह भी आई थी कि डेविड वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेलने दिया जाएगा. दरअसल डेविड वॉर्नर को इस पूरे मामले का साजिशकर्ता माना जा रहा है. सीए के अधिकारी कैप्टन पहुंचकर डेविड वॉर्नर स्टीव स्मिथ और बैनक्राफ्ट के साथ-साथ कोच डैरेन से भी पूछताछ की है.
केपटाउन पहुंचे सीए के जांचकर्ताओं ने डेविड वॉर्नर को 30 मार्च से जोहांसबर्ग में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से बाहर रखने को कहा. ऑस्ट्रेलिया में चर्चा है कि डेविड वॉर्नर को मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है वहीं जांचकर्ताओं का कहना है बुधवार तक उनकी जांच रिपोर्ट आएगी. वही जांच रिपोर्ट आने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट खत्म भी कर दिया जाएगा. और राजस्थान रॉयल्स ने तो स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बना लिया है.
वही सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि जांच अभी जारी है और रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगा. सीए ने ट्वीट कर यह भी जानकारी दी है. इयान रॉय और पेंट हॉवर्ड अभी केपटाउन मे ही है. और सदरलैंड कल यानी मंगलवार को जोहानेसबर्ग पहुंच रहे हैं. शुरुआती जांच में जो खबर आ रही उसके मुताबिक बॉल टेंपरिंग का प्लान ड्रेसिंग रूम के अंदर ही बना था. और इसकी योजना कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नाथन लियॉन ने बनाया था जिसमे कोच भी डेरेन ने भी शामिल थे.
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद कैमरून बेनक्राफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते पकड़े गए थे. और इस मामले में कप्तान स्टिव स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने अपनी गलती भी मानी है. और ये भी कहा है कि भविष्य में वो ऐसा कभी नही करेंगे. लेकिन इस मामले ने इतना बड़ा रूप बना लिया कि स्टिव स्मिथ को अपनी कप्तानी से हाथ धोनी पर गई.