भारत ने जीता मैच लेकिन फखर जमान ने लूटी वाहवाही; पाकिस्तानी बल्लेबाज के मुरीद हुए वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत ने जीता मैच लेकिन फखर जमान ने लूटी वाहवाही; पाकिस्तानी बल्लेबाज के मुरीद हुए वसीम जाफर

फखर जमान के विकेट पर दिनेश कार्तिक और आवेश खान की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

Fakhar Zaman walking back (Photo Source: Twitter)
Fakhar Zaman walking back (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान की भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान खेल भावना दिखाने के लिए सराहना की है। दरअसल, पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में कप्तान बाबर आजम (10) के विकेट के बाद मोहम्मद रिजवान और फखर जमान अपनी पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे।

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6वें ओवर में टीम इंडिया ने एक और झटका दें दिया। हालांकि, इस दौरान दुबई के मैदान पर थोड़ी उलझन देखने को मिली, लेकिन फखर जमान अपने विकेट को लेकर बिल्कुल क्लियर थे, इसलिए उन्होंने अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना ही पवेलियन का रुख कर लिया।

फखर जमान ने खेल भावना दिखाकर जीता वसीम जाफर का दिल

दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने छटे ओवर की पांचवीं गेंद थोड़ी तेजी से डाली, जो फखर जमान के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में जा गिरी। लेकिन बल्ले और गेंद के टकराने की आवाज किसी को भी ठीक से सुनाई नहीं दी, इसलिए न तो विकेटकीपर और ना ही गेंदबाज ने पीछे पकड़े जाने की अपील की, जिसके बावजूद बाएं-हाथ के बल्लेबाज खुद क्रीज छोड़कर चल पड़े।

जैसे ही पाकिस्तानी बल्लेबाज ने पवेलियन का रुख किया, दिनेश कार्तिक और आवेश खान की प्रतिक्रिया देखने लायक थी, क्योंकि वे दोनों ही इस विकेट को लेकर आश्वस्त नहीं थे, लेकिन अंत में अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया और भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, फखर जमान ने सभी का दिल जीत लिया। आपको बता दें, भारत ने एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत लिया है।

वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर के बैटब्रिक्स7 प्रेजेंट्स रन की रणनीति शो पर कहा: “मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि गेंद फखर जमान के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली है, लेकिन स्निको मीटर ने इसे स्पष्ट कर दिया। मुझे फखर द्वारा दिखाई गई खेल भावना बहुत पसंद आई, क्योंकि भले ही इस विकेट को लेकर सब अनजान थे, लेकिन उन्हें पता था कि वह आउट है, और वह मैदान छोड़कर जाने लगे।

यह नजारा आधुनिक क्रिकेट में बहुत ही कम देखने को मिलता हैं। पहले एडम गिलक्रिस्ट और ब्रायन लारा अंपायर के फैसले का इंतजार नहीं करते थे, वे अपनी चूक पर खुद मैदान छोड़कर चल देते थे। आज के जमाने में खिलाड़ी और कप्तान डीआरएस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए अगर फखर नहीं जाते तो शायद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया होता, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बेहद शानदार कदम उठाया और शानदार खेल भावना दिखाई।”

close whatsapp