'अब मुझे एक एचीवमेंट वाली फीलिंग आती है'- पाक के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले हार्दिक पांड्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अब मुझे एक एचीवमेंट वाली फीलिंग आती है’- पाक के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले हार्दिक पांड्या

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Hardik Pandya & Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya & Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने 28 अगस्त (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 2022 टी-20 एशिया कप के अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सीनियर भारतीय खिलाड़ी ने 2018 एशिया कप के दौरान अपने खराब दौर को याद करते हुए कहा कि वहां से यहां तक का उनका सफर खूबसूरत रहा है। बता दें कि, हार्दिक को 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा था, लेकिन स्टार ऑलराउंडर ने अब अपने करियर में शानदार वापसी की है।

अब मुझे एक एचीवमेंट वाली फीलिंग आती है- हार्दिक पांड्या

बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में हार्दिक ने जडेजा से कहा, “मुझे यह सब याद आ रहा था। मुझे 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उसी स्थान पर स्ट्रेच किया गया था। अतीत में जो कुछ हुआ है, उसके कारण अब मुझे एक एचीवमेंट वाली फीलिंग आती है। वहां से यहां तक की जर्नी खूबसूरत रही है। हमारी मेहनत का फल हमें मिलता है, लेकिन पर्दे के पीछे बहुत से लोगों को श्रेय नहीं मिलता जो हमारे साथ चलते हैं।”

वहीं इस मुकाबले को लेकर हार्दिक ने कहा कि, “मैं सोच रहा था कि अंतिम ओवर में सात रन इतनी बड़ी चुनौती नहीं है। बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था और घेरे  के अंदर पांच फील्डर थे। यह सब मेरे लिए मायने नहीं रखता था, भले ही बाउंड्री पर 10 फील्डर खड़े हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे एक बड़ा शॉट मारना था।

पूरी पारी में मैंने सिर्फ एक बार जज्बा दिखाया और वह तब हुआ जब आप आउट हुए। मैं दबाव महसूस नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे पता था कि इस वक्त साफतौर पर गेंदबाज पर दबाव है। मुझे पता था कि वह एक बैक ऑफ द लेंथ गेंद डालेगा।” एशिया कप में भारत का अगला मुकाबला 31 अगस्त को हांगकांग से होगा।

यहां देखिए हार्दिक का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

close whatsapp