IPL 2022: चोट नहीं छोड़ रही है वाशिंगटन सुंदर का पीछा, हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: चोट नहीं छोड़ रही है वाशिंगटन सुंदर का पीछा, हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर!

वाशिंगटन सुंदर सीएसके के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

Washington Sundar. (Photo Source: IPL/BCCI)
Washington Sundar. (Photo Source: IPL/BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के उस हाथ में फिर से चोट लग गई है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं और इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 46वें लीग मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए। SRH के मुख्य कोच टॉम मूडी ने इसकी पुष्टि की, जिससे दिल्ली कैपिटल के खिलाफ अगले मैच के लिए सुंदर की उपलब्धता पर संदेह पैदा हो गया।

22 वर्षीय सीएसके के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोटिल होने के कारण, वह एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं कर सके। जब वह बल्लेबाजी करने आए थे, तो वो महज दो गेंद खेलकर आउट हो गए थे। इसी कारणवश पुणे के MCA स्टेडियम में SRH 13 रन से मैच हार गया। मैच खत्म होने के बाद मूडी ने सुंदर की चोट को लेकर बात की और यह भी स्वीकार किया कि गेंदबाजी करने में उनकी अक्षमता SRH को खेल की कीमत चुकानी पड़ी।

हैदराबाद के कोच ने वाशिंगटन सुंदर के चोट को लेकर दी अहम जानकारी

मूडी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनको उसी हाथ में चोट लगी है जिसमें पहले लगी थी। पहले चोट पूरी तरह से ठीक हो गई थी लेकिन वह हिस्सा फिर से चोटिल हो गया है। उसमें हालांकि टांके लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं था। इससे वास्तव में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई क्योंकि वह हमारा महत्वपूर्ण गेंदबाज है।”

इस बीच, SRH का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण सीएसके के खिलाफ मैच में काफी कमजोर नजर आया, चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (99) और डेवोन कॉनवे (नाबाद 85) ने आतिशी बल्लेबाजी की। ऑरेंज आर्मी की तरफ से टी नटराजन एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। 203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, SRH के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

शुरुआत के दो मैच हारने के बाद हैदराबाद ने लगातार पांच मैच जीतकर बेहतरीन वापसी की थी। लेकिन अब उनकी टीम फिर से लगातार दो मैच हार चुकी है। अगर अब उनकी टीम को प्लेऑफ का सफर तय करना है तो यहां से उन्हें हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

close whatsapp