वाशिंगटन सुंदर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े धड़ाधड़ा हुए कई ट्वीट - क्रिकट्रैकर हिंदी

वाशिंगटन सुंदर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े धड़ाधड़ा हुए कई ट्वीट

इससे पहले 2022 में क्रुणाल पांड्या का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।

Washington Sundar (Image Credit- Twitter)
Washington Sundar (Image Credit- Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक हो गया। उनके ट्विटर हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कई ट्वीट किए गए। इसे देखकर भारतीय खिलाड़ी के होश उड़ गए। हालांकि, कुछ समय बाद उनके ट्विटर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।

दरअसल, सोमवार को वाशिंगटन सुंदर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कई ट्वीट हुए। इसे देखकर फैन्स ने अनुमान लगा लिया कि वाशिंगटन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। वहीं एक यूजर ने सुंदर से पूछ भी लिया कि क्या आपका अकाउंट हैक हुआ है, तो इस पर उनका जवाब नहीं था।

 

इससे पहले भी हो चुके हैं कई खिलाड़ियों के सोशल मी़डिया अकाउंट हैक

आपको बता दें कि यह पहली दफा नहीं है। इससे पहले भी दो बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था। पहली बार सितंबर 2021 में, जबकि दूसरी बार जनवरी 2023 में ऐसा हुआ। इसके अलावा 2022 में क्रुणाल पांड्या का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।

बात करें वाशिंगटन सुंदर की तो वह आईपीएल के 16वें सीजन में खेलें, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें बीच सीजन से बाहर होना पड़ा था। उन्होंने सात मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 48.66 की औसत और 8.26 के इकोनॉमी रेट से केवल तीन विकेट हासिल किए। इसके साथ ही सात पारियों में 15 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का 16वीं सीजन बेहद खराब गुजरा। वह अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर थी। कुल 14 मुकाबले खेलने के बाद SRH ने सिर्फ 4 में जीत दर्ज की थी, जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया। उसने बारिश से बाधित फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेटे से मात दी थी।

 

close whatsapp