बाप रे! अभी से ही वसीम अकरम ने शुरू कर दी शुभमन की 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से तुलना - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाप रे! अभी से ही वसीम अकरम ने शुरू कर दी शुभमन की ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ से तुलना

शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।

Wasim Akram and Shubman Gill
Wasim Akram and Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के बीच समानताएं बताई है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वो इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

कई लोग शुभमन गिल की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहे थे। अब युवा भारतीय क्रिकेटर की वसीम अकरम ने भी तारीफ की है। बता दें, गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से 890 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक मौजूद है। शुभमन गिल इस समय लंदन में है जहां उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए देखा जाएगा। यह महत्वपूर्ण मैच 7 जून से द ओवल में शुरू हो रहा है।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि इस समय जो भी गेंदबाज गिल को गेंदबाजी कर रहे हैं उन्हें वैसा ही अनुभव हो रहा होगा जैसे उनको अपने खेल के दिनों में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ होता था।

वसीम अकरम ने कहा कि, ‘मैं जब शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करता हूं टी-20 फॉर्मेट में भी तो ऐसा लगता है कि मैं सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट के पहले 10 ओवर में गेंदबाजी कर रहा हूं जिसमें सिर्फ दो ही खिलाड़ी 30 यार्ड घेरे के बाहर हैं।’

शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही प्रारूपों में रन बना सकते हैं: वसीम अकरम

वसीम अकरम ने आगे कहा कि, ‘अगर मुझे जयसूर्या या रोमेश कालूवितर्णा को गेंदबाजी करनी है तो मुझे पता है कि मेरे पास मौका है। मैं उन्हें आउट कर सकता हूं क्योंकि वो हर गेंद पर कड़ा प्रहार करना चाहते हैं लेकिन सचिन और गिल जैसे खिलाड़ी एकदम सही क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं। मुझे लगता है कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार तीनों ही प्रारूपों में रन बना सकते हैं। वो क्रिकेट के भविष्य सुपरस्टार हैं।’

शुभमन गिल का हालिया फॉर्म काफी अच्छा है और तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि युवा बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बड़ा स्कोर बनाए और भारतीय टीम को जीत दिलाए।

close whatsapp