प्रशंसक चाहते थे कि शोएब मलिक ले लें संन्यास, वसीम अकरम ने दिया मुंहतोड़ जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रशंसक चाहते थे कि शोएब मलिक ले लें संन्यास, वसीम अकरम ने दिया मुंहतोड़ जवाब

'अगर उसको रिटायरमेंट लेना है बेटा, तो वह रिटायरमेंट ले लेगा और अगर उसे क्रिकेट खेलना है तो वो क्रिकेट खेलेगा। मलिक अभी भी काफी फिट क्रिकेटर है': वसीम अकरम

Shoaib Malik and Wasim Akram
Shoaib Malik and Wasim Akram. (Photo Source: Twitter)

जब पाकिस्तान ने टी-20 कप 2022 को लेकर अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा की थी तब तमाम प्रशंसक इस बात से हैरान थे कि इस टीम में शोएब मलिक को क्यों नहीं शामिल किया गया। बता दें, पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मलिक को टीम में शामिल किया गया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि मलिक को इस बार के मुख्य टूर्नामेंट के रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली। तमाम विशेषज्ञों ने इसको लेकर चयनकर्ताओं की खूब आलोचना की है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल पर शोएब मलिक और वसीम अकरम ने टूर्नामेंट को लेकर बातचीत की।

इस पैनल में ही एक प्रशंसक ने शोएब मलिक को लेकर एक ऐसा सवाल पूछा जिस पर वसीम अकरम भड़क गए और उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया। वसीम अकरम ने प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए ए न्यूज़ में कहा कि, ‘1 मिनट, एक तो तुम लोगों को हर चीज की बड़ी जल्दी है। अगर उसको रिटायरमेंट लेना है बेटा, तो वह रिटायरमेंट ले लेगा और अगर उसे क्रिकेट खेलना है तो वो क्रिकेट खेलेगा। मलिक अभी भी काफी फिट क्रिकेटर हैं।’

मलिक ने भी इस पैनल में अपना पक्ष रखा

इसी पैनल में शोएब मलिक भी मौजूद थे और वसीम अकरम ने उनसे अपील की कि वो भी इसपर अपना पक्ष रखें। मलिक ने कहा कि, ‘मैं जब रिटायरमेंट लूंगा, तो सबको पता चल जाएगा। मैं इस समय सिर्फ क्रिकेट का मजा उठा रहा हूं और रिटायरमेंट को लेकर मेरा अभी भी कोई प्लान नहीं है।’

बता दें, शोएब मलिक पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से 124 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.22 के औसत और 125.64 के स्ट्राइक रेट से 2435 रन बनाए हैं। इसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। मलिक ने पाकिस्तान टीम की ओर से कई मुकाबलों में शानदार पारी खेली है और अपनी टीम को अपने दम पर कई मुकाबले जिताए हैं।

close whatsapp