गौतम गंभीर और वसीम अकरम ने भारतीय और पाकिस्तानी फैंस से की खास अपील - क्रिकट्रैकर हिंदी

गौतम गंभीर और वसीम अकरम ने भारतीय और पाकिस्तानी फैंस से की खास अपील

जब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार मिली तब पाकिस्तान के तमाम फैंस ने टीम को लेकर सोशल मीडिया में काफी बयान दिए।

gautam gambhir, wasim akram and indian team (source- twitter)
gautam gambhir, wasim akram and indian team (source- twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि उन्हें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार मिली तब पाकिस्तान के तमाम फैंस ने टीम को लेकर सोशल मीडिया में काफी बयान दिए।

तमाम पाकिस्तानी फैंस भारतीय टीम का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे थे। इस चीज को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स वसीम अकरम और गौतम गंभीर ने अपना पक्ष रखा है और तमाम फैंसी अपील की है कि उन्हें सोशल मीडिया पर यह सब हरकतें नहीं करनी चाहिए।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, ‘दोनों देशों को जब भी किसी मैच में हार का सामना करना पड़ता है तब भारतीय और पाकिस्तानी फैंस एक दूसरे का जमकर मजाक उड़ाते हैं। इसको देखकर एक ही कहावत याद आती है बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना।’ मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन दोनों देशों के कुछ प्रसिद्ध लोग यह सब हरकतें करते हैं।

आप सब देशभक्त हैं और इसे यहीं रोक देना चाहिए। दोनों को तब शांत रहना चाहिए जब टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। आखिर में यह सिर्फ एक खेल है।’

गौतम गंभीर ने भी रखा अपना पक्ष

इसी को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘आप एक टीम की जीत में खुश होते हैं लेकिन आपको यह भी देखना चाहिए की दूसरी टीम मुकाबला हारी है। यह सब रोक देना चाहिए। भारत के सभी लोग तब खुश होते हैं जब टीम जीतती है और ऐसा ही पाकिस्तानी फैंस की ओर से भी देखा जाता है लेकिन यह अच्छी बात नहीं है। हमें इस चीज को बदलना बेहद जरूरी है।

आपको अपनी खुशी में ही खुश होना चाहिए दूसरों के दुखों में नहीं। इससे किसी को कुछ नहीं मिलता है और साथ ही खेल भावना भी खराब होती है। कुछ महीनो बाद भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में फिर से आमने-सामने होंगे और कुछ अंदाजा नहीं है कि फाइनल में भी ऐसा देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें काफी अच्छी है और हमें एक दूसरे की हार में खुश नहीं होना चाहिए।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए