मैच के दौरान वसीम अकरम ने की ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स की जमकर बेज्जती, अंग्रेजी भाषा को भी किया ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैच के दौरान वसीम अकरम ने की ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स की जमकर बेज्जती, अंग्रेजी भाषा को भी किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वसीम अकरम ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर के साथ मजाक कर रहे हैं।

Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)
Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के कमेंटेटर्स को जमकर ट्रोल किया है। बता दें, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 3-0 से मात दी।

वसीम अकरम भी इस पूरी सीरीज में कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वसीम अकरम ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर के साथ मजाक कर रहे हैं। यही नहीं वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स को मजाक में कहा कि वो लोग पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज ‘फखर’ के नाम को गलत तरीके से बोल रहे हैं।

यही नहीं वसीम अकरम ने यह भी कहा कि, ‘और भी ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम को अपने खराब कर दिया है। ‘फखर’ बोलने की कोशिश करें।’

यह रही वसीम अकरम की वीडियो:

इसी बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने अपनी पत्नी Shaniera के साथ हुए एक मजाकिया किस्से को साझा किया। वसीम अकरम ने कहा कि, ‘Shaniera मेरी पत्नी पाकिस्तान आई थी और मेरे बेटे के दोस्त का नाम फखर था। मेरा बेटा अपने दोस्त को हमारे घर लाया और वो 12 साल का था और उसने कहा कि, ‘यह मेरा दोस्त है ‘फखर’। मेरी पत्नी ने कहा 1 मिनट रुकना। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लोगों को ‘K’ सही से बोलना नहीं आता है। उन्हें यह नाम सही से बोलने में 2 साल लग गए।’

दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम अपनी पहली पारी में 313 रन पर ऑलआउट हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 299 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पाकिस्तान दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया और उन्होंने अपने सभी विकेट 115 रन पर ही खो दिए। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 130 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए