बाबर आजम को लेकर अब वसीम अकरम ने गौतम गंभीर पर कसा तंज!
गौतम गंभीर ने बाबर आजम को स्वार्थी कप्तान कहा था।
अद्यतन - नवम्बर 2, 2022 5:13 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि बाबर आजम ने जारी टी-20 विश्व कप 2022 में जिस तरह की कप्तानी और प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए गौतम गंभीर द्वारा सवाल उठाना लाजमी है।
बता दें कि टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ मैच मे फखर जमान को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर न भेजने को लेकर गौतम गंभीर ने सवाल उठाया था। गंभीर ने बाबर आजम को स्वार्थी कहते हुए कहा कि, बाबर खुद के बारे में ज्यादा सोचते हैं न कि टीम के बारे में। और अब इसी को लेकर वसीम अकरम ने गौतम गंभीर को जबाव दिया है।
वसीम अकरम ने गौतम गंभीर को लेकर कही ये बड़ी बात
पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने गौतम गंभीर को लेकर पाकिस्तान के ए स्पोर्टस (A Sports) से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। वसीम ने गौतम को लेकर कहा कि, यह उनकी राय है। गौतम गंभीर खुद आईपीएल के एक सफल कप्तान हैं।
वसीम अकरम ने आगे कहा कि, उन्होंने केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया है। वह अपने समय के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को अधिकार है अपनी राय देने का और बाबर को लेकर गौतम ने जो कुछ भी कहा है वह उनकी राय है।
आपको बता दें कि इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ मैच में गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर कहा था कि मेरी राय में पहले आप अपने बजाय अपनी टीम के बारे में सोचना शुरु करें। अगर मैच में आपकी योजना के मुताबिक कुछ नहीं होता है तो आपको फखर जमान को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए था।
कप्तान के तौर पर पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज करना और इतने रिकॉर्ड बनाना बाबर और रिजवान के लिए स्वार्थी होना आसान है। लेकिन अगर आपको टीम का लीडर बनना है तो खुद से पहले, अपनी टीम के बारे में सोचना होगा। और अब इसको लेकर वसीम अकरम का मानना है कि यह गंभीर की पर्सनल राय है।