वसीम अकरम का चौंकाने वाला खुलासा, एक समय लग गई थी कोकिन की लत, पढ़ें दिलचस्प किस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम अकरम का चौंकाने वाला खुलासा, एक समय लग गई थी कोकिन की लत, पढ़ें दिलचस्प किस्सा

कोकिन की लत छुड़ाने के लिए मुझे एक गलियारे और आठ कमरे वाली जगह पर रखा गया, यह काफी भयानक था- वसीम अकरम

 

LONDON, ENGLAND – JUNE 23: Wasim Akram. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)
LONDON, ENGLAND – JUNE 23: Wasim Akram. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम ने अपने बारे में बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपने समय के घातक तेज गेंदबाजों में शुमार रहे अकरम ने कहा कि करियर के एक समय उन्हें कोकिन की बुरी लत लग गई थी। इसकी वजह से उन्हें एक समय एक गलियारे और आठ कमरे वाली जगह पर रखा गया था।

बता दें कि वसीम अकरम ने ये खुलासे अपनी नई किताब सुल्तान: एक संस्मरण (Sultan: A Memoir) में किए हैं। गौरतलब है कि अकरम ने साल 1985 से लेकर 2003 तक पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले थे। अकरम को क्रिकेट का ऑल टाइम घातक गेंदबाज माना गया है।

अकरम ने अपनी किताब में बताया है कि कैसे उन्हें कोकिन की लत लग गई थी और इस वजह से वह सामाजिक नहीं हो पा रहे थे। साथ ही अकरम ने बताया कि कैसे उन्हें उनकी मर्जी के विरुद्ध ढाई महीने के लिए जबरदस्ती रिहैब कराया गया था।

यह और ज्यादा बदतर होता जा रहा था- अकरम

बता दें कि अकरम ने अपनी नई किताब में लिखा कि उन्हें इंग्लैंड में, एक पार्टी में किसी ने कहा ‘क्या आप इसे आजमाना चाहते हैं?’ मैं उस वक्त रिटायर हो गया था। मैंने कहा हां”। फिर मैंने एक ग्राम कोकिन ली, फिर मैं पाकिस्तान वापस आ गया।

कोई नहीं जानता था कि यह क्या था लेकिन यह यहां उपलब्ध थी। मुझे एहसास हुआ, मैं इसके बिना काम नहीं कर सकता, जिसका मतलब यह बद से बदतर होता गया। मेरे बच्चे छोटे थे। मैं अपनी दिवंगत पत्नी को काफी हर्ट कर रहा था।

अकरम ने अपनी किताब में लिखा कि, मेरी पत्नी और मेरे बीच काफी बहस होती थी, उसको मदद चाहिए थी, उसने कहा कि एक रिहैब है, तुम वहां जा सकते हो। मैंने कहा ठीक है मैं एक महीने के लिए वहां जाऊंगा लेकिन उन्होंने मुझे ढाई महीने तक मेरी मर्जी के खिलाफ वहां रखा गया।

कोकिन को लेकर अकरम ने कहा कि यह दुनिया में अवैध है लेकिन पाकिस्तान में नहीं। इससे मुझे मदद नहीं मिली। और जब मैं उस रिहैब से बाहर आया तो मेरे अंदर एक विद्रोह आ गया। पैसा मेरा था और मुझे उस भयानक जगह में अपनी इच्छा के विरुद्ध रखा गया।

वहीं रिहैब सेंटर को लेकर वसीम अकरम ने कहा कि जैसा कि वेस्टर्न फिल्मों और यहां तक की ऑस्ट्रेलिया में भी रिहैब सेंटर में लाॅन होते हैं। लोग लेक्चर देते हैं, आप जिम जाते हैं। लेकिन पाकिस्तान के जिस रिहैब सेंटर में मैं था उस में बस एक गलियारा और आठ कमरे थे। यह बहुत कठिन और भयानक समय था।

close whatsapp