वसीम अकरम ने अब अंपायर को लेकर दिया अटपटा बयान, कहा- कोहली की वजह से वो दबाव में रहते हैं
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
अद्यतन - नवम्बर 4, 2022 2:30 अपराह्न

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली वर्तमान क्रिकेट के एक शानदार क्रिकेटर हैं। कोहली के रिकार्ड क्रिकेट के तीनों प्रारुप में शानदार हैं। पिछले लगभग दो साल तक खराब फार्म में जूझने के बाद वह जारी टी-20 विश्व कप में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। साथ ही वह टी-20 विश्व कप में 220 रन बनाने के साथ, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
टी-20 विश्व कप 2022 में अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 64 रनों की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को 185 रनों के मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की थी। लेकिन इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली के इशारे के बाद अंपायर द्वारा नो बाॅल दिए जाने के बाद, विरोधी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन कुछ खुश नहीं दिए।
बता दें कि बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद द्वारा फेंकी गई एक शाॅट डिलीवरी को विराट कोहली के इशारे के बाद अंपायर इरासमस ने इस गेंद को नो बाॅल करार दिया था। मैच में हुई इस घटना के बाद शाकिब कोहली से बातचीत करते हुए दिखे थे। और अब इस बात पर चर्चा करते हुए वसीम अकरम ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है
अकरम ने कोहली के लेकर दिया बड़ा बयान
गौरतलब है कि इस घटना पर बात करते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ए स्पोर्टस (A Sports) के साथ बातचीत में बड़ा बयान दिया है। वसीम ने कहा कि शाकिब ने कोहली को कहा कि, आप बैटिंग कीजिए और अंपायर को अपना काम करने दीजिए। शाकिब ने वही बात कही जो हमने कही थी।
इसके अलावा वसीम ने कहा कि अगर वह इस दौरान कोई इशारा करता है तो आप अंपायर पर दबाव बनता है। विराट निश्चित रूप से एक बड़ा नाम है। इसलिए कई बार अंपायर दबाव में आ जाते हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, मैं सोचता हूं कि यह एक बल्लेबाज के लिए स्वभाविक है, अगर उन्हें लगता है कि वह वाइड है तो वे इसके लिए इशारा करते हैं। मैं आज के क्रिकेट कानूनों को नहीं जानता, लेकिन कोई वर्तमान खिलाड़ी शायद हमें बता सकते हैं।