वसीम अकरम ने किया बड़ा खुलासा, बताया IPL में विराट कोहली की कप्तानी में क्या कमी थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम अकरम ने किया बड़ा खुलासा, बताया IPL में विराट कोहली की कप्तानी में क्या कमी थी

कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2020 और 2021 सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी।

Virat Kohli and Wasim Akram (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Wasim Akram (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें, विराट कोहली ने कई सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में RCB 2016 में रनर-अप रही थी।

कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2020 और 2021 सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि टीम कभी भी इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई।

स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट से बात करते हुए वसीम अकरम ने विराट कोहली की IPL में कप्तानी को लेकर कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि उनके पास कहां कमी थी। वो काफी महनत करने वाले खिलाड़ी हैं। हो सकता है कि कोहली भारतीय क्रिकेट में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कभी-कभी इंडियन प्रीमियर लीग में जब आप कप्तान होते हैं तो कप्तानी आपके लिए सिर का दर्द हो जाती है। इसलिए अभी वो जहां हैं सबसे सही जगह है। भारतीय बल्लेबाज इस बेहतरीन टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लग रहा है कि वो इसका लुफ्त भी उठा रहे हैं।’

विराट कोहली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी अब और भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है: वसीम अकरम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के इस सीजन की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में उनको हार का सामना करना पड़ा है।

RCB टीम के प्रदर्शन को लेकर वसीम अकरम ने आगे कहा कि, ‘ विराट कोहली अब टीम के कप्तान नहीं है। उन्होंने इस सीजन में कुछ मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है। फाफ अब कप्तान हैं। विराट अपना शत-प्रतिशत दे रहे हैं लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी अब अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। एक कप्तान को पता होता है कि वो अपनी टीम से बेहतरीन प्रदर्शन कैसे बाहर निकाल सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के पास यह कला है।’

बता दें, विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के बाद बैंगलोर टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। IPL 2022 में बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल किया और तब से वो ही इस पद को संभाल रहे हैं।

close whatsapp