T20 World Cup से पहले श्रीलंकाई गेंदबाजी को पैनी करने श्रीलंका पहुंचा ये पाकिस्तानी दिग्गज  - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup से पहले श्रीलंकाई गेंदबाजी को पैनी करने श्रीलंका पहुंचा ये पाकिस्तानी दिग्गज 

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

Sri Lanka Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
Sri Lanka Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट फैंस को आगामी T20 World Cup 2024 का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है। मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।

दूसरी ओर, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि बोर्ड के आग्रह पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम (Wasim Akram) दो दिन की वर्कशाॅप के लिए श्रीलंका पहुंचे हैं। यहां पर वे श्रीलंकाई गेंदबाजों को गेंदबाजी गुर सिखाने के साथ, अपने अनुभव भी साझा करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट के प्रेसीडेंट शम्मी सिल्वा ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों का ट्रेनिंग प्रोग्राम 2 मई, 2024 से शुरू हो रहा है।

श्रीलंकाई गेंदबाजी को पैनी करने श्रीलंका पहुंचे वसीम अकरम

बता दें कि इस बात पर और जानकारी देते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने न्यूज 18 के हवाले से कहा- समग्र रूप से वसीम अकरम SLC पेस अकादमी, हाई परफाॅर्मेंस सेंटर (HPC) और कुछ प्रमुख क्रिकेट क्लबों के साथ पांच ट्रेनिंग सीजन आयोजित करेंगे। साथ ही वह आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेशनल टीम के खिलाड़ियों की तैयारियों का भी निरीक्षण करेंगे।

दूसरी ओर, आपको टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बताएं तो श्रीलंका अपने विजयी अभियान की शुरुआत 3 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पांच-पांच के ग्रुप में बांटा गया है। तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।

ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।

ग्रुप बी में शामिल टीमें: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।

ग्रुप सी में शामिल टीमें: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।

ग्रुप डी में शामिल टीमें: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।

close whatsapp