चैरिटी मुकाबले में वसीम अकरम ने एक बार फिर से दिखाया अपनी स्विंग का जादू और माइकल एथर्टन को किया बोल्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

चैरिटी मुकाबले में वसीम अकरम ने एक बार फिर से दिखाया अपनी स्विंग का जादू और माइकल एथर्टन को किया बोल्ड

क्रिकेट डिस्ट्रिक्ट द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें अकरम बहुत ही छोटे रनअप से गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने इस छोटे रनअप के बावजूद एथर्टन को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया।

Wasim Akram gets Michael Atherton with a inswinging yorker. (Photo Source: Twitter)
Wasim Akram gets Michael Atherton with a inswinging yorker. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल एथर्टन को बोल्ड करके अपने पुराने दिनों को याद किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्वर्गीय शेन वार्न की याद में एक चैरिटी मैच रखा गया था जिसमें वसीम अकरम ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल एथर्टन को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया।

मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड अंपायर की भूमिका निभाते हुए दिखे, जबकि वेस्टइंडीज टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा नॉन स्ट्राइकर एंड में रनर की भूमिका में दिखे।

क्रिकेट डिस्ट्रिक्ट द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें अकरम बहुत ही छोटे रनअप से गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने इस छोटे रनअप के बावजूद एथर्टन को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया। वसीम अकरम अपने समय के घातक गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उस समय भी उनकी स्विंग और तेज गेंदों का किसी भी बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था और इतने लंबे समय बाद भी इस मुकाबले में ये देखने को मिला। अगर अकरम के हाथ में सफेद गेंद है तो वो आज भी उस गेंद से कमाल की स्विंग फेकने में सक्षम है।

हम चाहे जितने भी बुड्ढे हो जाएं हमारी कला हमसे दूर नहीं हो सकती: वसीम अकरम

ये वीडियो क्रिकेट डिस्ट्रिक्ट द्वारा ट्विटर पर पोस्ट हुई थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘@wasimakramlive की इस बेहतरीन इनस्विंगिंग यॉर्कर का जवाब माइकल एथर्टन के पास बिल्कुल नहीं था। यह सभी दिग्गज खिलाड़ी @wellbeingofwmen सेलिब्रिटी चैरिटी मैच में खेल रहे हैं जो दिग्गज स्पिनर स्वर्गीय शेन वार्न की याद में रखा गया था। अकरम ने इस वीडियो का जवाब देते हुए लिखा, ‘माफ कीजिएगा @Athersmike लेकिन हम चाहे जितने भी बुड्ढे हो जाए कुछ कला हमारे अंदर से नहीं निकल सकती।

वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 1984 से 2003 तक 104 टेस्ट मुकाबले और 356 वनडे मुकाबले खेले हैं। यही नहीं 1992 वर्ल्ड कप टीम का भी वो हिस्सा रहे थे जिसमें पाकिस्तान ने ये कप अपने नाम किया था। उस समय टीम के कप्तान ऑलराउंडर इमरान खान थे। इमरान खान के संन्यास लेने के बाद अकरम को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 414 विकेट्स झटके हैं वहीं वनडे मुकाबलों में 502 विकेट्स अपने नाम कर चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर माइकल एथर्टन ने इंग्लैंड के लिए 1989 से 2001 तक 115 टेस्ट और 54 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 7728 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 1,791 रन बनाए हैं। वो मात्र 25 वर्ष की आयु में इंग्लैंड टीम के कप्तान नियुक्त हुए थे और उन्होंने 54 टेस्ट मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी।

close whatsapp