वसीम जाफ़र ने दिखाया बड़ा दिल, मुफ्त में खेला रणजी मैच
अद्यतन - जनवरी 8, 2018 8:02 अपराह्न

मुंबई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र ने हाल ही में संपन्न रणजी ट्राफी के दौरान विदर्भ के लिए बिना फ़ीस के मैच खेला। हालाँकि अभियान उनके लिए ऐतिहासिक रहा और विदर्भ ने इतिहास रचते हुए पहली बार रणजी ट्राफी ख़िताब पर अपना कब्ज़ा किया। पहली बार विदर्भ के लिये खेल रहे दिग्गज वसीम जाफ़र के लिये व्यक्तिगत रूप से भी सीजन अच्छा रहा हैं। जाफ़र ने सीजन 2017-18 में 54.09 की औसत से 595 रन बनाए।
जाफ़र पिछले साल मुंबई से विदर्भ में आये, लेकिन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे। हालांकि चोट के कारण लम्बे समय से बाहर रहने के बावजूद बोर्ड ने उन्हें पूरा भुगतान किया था। जाफ़र ने इस वर्ष बोर्ड का एहसान वापसी करते हुए पूरा सीजन बिना किसी फ़ीस के खेला। इस दौरान गुडविल कॉन्ट्रैक्ट ने टीम के भाग्य के लिए अद्भुत काम किया है।
जाफ़र ने खुद इस कदम को सही ठहराया
हिंदुस्तान टाइम्स ने इस ख़बर की पुष्ठी की है, कि जाफ़र विदर्भ के लिये बिना फ़ीस के घरेलु सीजन खेले हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार वसीम जाफ़र ने कहा, “पिछले सीजन मेरे साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट था। जिसके लिए मुझे अक्टूबर, जनवरी और मैच में 3 किश्त के रूप में भुगतान किया गया। वे चाहते थे, कि मैं रणजी अभियान के ज्यादातर मैच खेलूं, लेकिन चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने भुगतान करते समय किसी तरह की कोई झिझक नहीं दिखाई।”
39 वर्षीय जाफ़र ने कहा, “मैं अक्टूबर में चोट के कारण उपलब्ध नहीं था और मैं नहीं खेला, जो कि उचित था। लेकिन जनवरी में, मैं खेलने के लिए फिट था लेकिन उन्होंने मेरी सेवाओं [सीमित ओवरों के लिए टूर्नामेंट] का उपयोग नहीं किया लेकिन उन्होंने मेरे अनुबंध का सम्मान किया और मुझे पूरी रकम का भुगतान किया। इसके बाद मैं यह सब वापस लौटना चाहता था। इसने दोनों पक्षों के लिए अच्छा काम किया।”