टी-20 वर्ल्ड कप 2022: खराब फाॅर्म के बावजूद केएल राहुल के बचाव में आए वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: खराब फाॅर्म के बावजूद केएल राहुल के बचाव में आए वसीम जाफर

वसीम जाफर ने मौजूदा टी-20 विश्व कप 2022 में रन बनाने के लिए संघर्षरत केएल राहुल का समर्थन किया है।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है और टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 के अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। हालांकि टीम इंडिया के लिए इन दोनों मैचों में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है।

बता दें कि दोनों ही मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए हैं। 23 अक्टूबर को हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह मात्र 8 गेंदों में 4 रन बना पाए, वहीं 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 12 गेंदों में 9 रन बनाए। हालांकि राहुल के इस प्रदर्शन के बाद भी पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने राहुल का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है।

पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने किया राहुल का बचाव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने क्रिक्ट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो में बड़ा बयान देते हुए कहा है मुझे लगता है कि केएल राहुल प्रदर्शित आंकड़ों से बेहतर बल्लेबाज हैं और बेहतर खिलाड़ी हैं। अगर आपको याद हो तो ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के पिछले दौरे पर वह शीर्ष फॉर्म में थे और उसके बाद चोटिल हो गए और फिर उन्हें वापस आना पड़ा। इसलिए, उस लय को बनाए रखना थोड़ा मुश्किल है।

इसके अलावा जाफर ने कहा कि आपको भी पता है कि उसने कई बार चोटों का सामना किया है। शायद ये भी आउट ऑफ फॉर्म होने का एक कारण हो सकता है।  हालांकि वह अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहेगा। साथ ही जाफर ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट का एक शानदार खिलाड़ी है। साथ ही टी-20 और वनडे में भी उसके आंकड़े शानदार हैं।

वहीं दूसरी तरफ जाफर ने कहा टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष किया, रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हुए। टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी फॉर्म में आने की जरूरत है, क्योंकि आगे महत्वपूर्ण मुकाबले आने वाले हैं।

close whatsapp