IND vs AUS: तीसरे वनडे के लिए संजू सैमसन की भारतीय टीम में हो सकती है वापसी: वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: तीसरे वनडे के लिए संजू सैमसन की भारतीय टीम में हो सकती है वापसी: वसीम जाफर

दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

 

Sanju Samson (Pic Source-Twitter)
Sanju Samson (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रहे है। पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी थी जबकि दूसरे वनडे में कंगारू टीम ने मेजबान को 10 विकेट से रौंदा। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

बता दें, दोनों मुकाबलों में यह देखा गया है कि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। दोनों मैचों में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे। अब तीसरे वनडे मुकाबले से पहले पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने अपना पक्ष रखा है। वसीम जाफर की मानें तो तीसरे वनडे में टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को आराम दे सकती है और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

अब देखना यह होगा कि क्या तीसरे वनडे में भी टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को ही मौका देती है: वसीम जाफर

वसीम जाफर ने ESPNक्रिकइंफो टाइमआउट में कहा कि, ‘हमें यह बात मान लेनी चाहिए कि सूर्यकुमार यादव को जो पहली गेंद फेंकी गई थी उसकी गति 145 केएमपीएच थी और वो भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस गेंद को फेंकें थे। यह इतना आसान नहीं होता है। जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करते हैं तो वो स्टांप पर प्रहार करना चाहते हैं और गेंद को भी स्विंग कराना चाहते हैं।

अब यह देखना होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे में मौका देती है या संजू सैमसन इस मैच में खेलते हैं।’

बता दें, इस भारतीय खेमे में संजू सैमसंग को शामिल नहीं किया गया था। हालांकि वसीम जाफर का मानना है कि उनकी टीम में वापसी हो सकती है क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने दोनों वनडे मुकाबलों में काफी खराब बल्लेबाजी की है। अभी तक दोनों वनडे मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव पहली गेंद पर आउट हुए हैं। यादव के ऊपर भी काफी दबाव है कि वो वनडे क्रिकेट में बड़ा स्कोर बनाए।

close whatsapp