सूर्यकुमार यादव की जगह इस अनुभवहीन खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए देखना चाहते हैं वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव की जगह इस अनुभवहीन खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए देखना चाहते हैं वसीम जाफर

वनडे क्रिकेट में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं सूर्यकुमार।

Suryakumar Yadav and Wasim Jaffer (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav and Wasim Jaffer (Pic Source-Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिलना चाहिए।

जाफर ने माना कि सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में अब तक मिले मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा कि, इस आईसीसी इवेंट के लिए तिलक को भारत की टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, “तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच चयन करना कठिन है। मैं तिलक वर्मा को चुनूंगा, भले ही उन्होंने बिल्कुल भी एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला हो। लेकिन वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और अपना क्रिकेट खेलते हैं, उसे देखते हुए, वह 50 ओवर के क्रिकेट के लिए अधिक उपयुक्त हैं।”

उन्होंने कहा, “सूर्यकुमार यादव में काफी क्षमता और संभावनाएं दिखती हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट के कोड को क्रैक नहीं किया है और उन्हें कई मौके भी मिले हैं।” गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि वर्मा ने अपनी पहली T20I सीरीज में सभी को प्रभावित किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच पारियों में 173 रन बनाए।

हाल ही में अपने वनडे फॉर्म को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया था बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव T20I में भारत के लिए टॉप प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं और वर्तमान में वह 20 ओवर के फॉर्मेट में बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर हैं। हालांकि, वह अपने T20I वाले फॉर्म को वनडे क्रिकेट में लागू करने में असफल रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुद स्वीकार किया कि वह अब तक इस प्रारूप में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

सूर्यकुमार यादव के नाम 26 वनडे मैचों में 24.33 की औसत से 511 रन हैं। वह शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के शुरुआती मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें: रोहित और विराट की फॉर्म में बढ़ा दी है आकाश चोपड़ा की चिंता

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए