सूर्यकुमार यादव की जगह इस अनुभवहीन खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए देखना चाहते हैं वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव की जगह इस अनुभवहीन खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए देखना चाहते हैं वसीम जाफर

वनडे क्रिकेट में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं सूर्यकुमार।

Suryakumar Yadav and Wasim Jaffer (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav and Wasim Jaffer (Pic Source-Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिलना चाहिए।

जाफर ने माना कि सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में अब तक मिले मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा कि, इस आईसीसी इवेंट के लिए तिलक को भारत की टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, “तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच चयन करना कठिन है। मैं तिलक वर्मा को चुनूंगा, भले ही उन्होंने बिल्कुल भी एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला हो। लेकिन वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और अपना क्रिकेट खेलते हैं, उसे देखते हुए, वह 50 ओवर के क्रिकेट के लिए अधिक उपयुक्त हैं।”

उन्होंने कहा, “सूर्यकुमार यादव में काफी क्षमता और संभावनाएं दिखती हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट के कोड को क्रैक नहीं किया है और उन्हें कई मौके भी मिले हैं।” गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि वर्मा ने अपनी पहली T20I सीरीज में सभी को प्रभावित किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच पारियों में 173 रन बनाए।

हाल ही में अपने वनडे फॉर्म को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया था बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव T20I में भारत के लिए टॉप प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं और वर्तमान में वह 20 ओवर के फॉर्मेट में बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर हैं। हालांकि, वह अपने T20I वाले फॉर्म को वनडे क्रिकेट में लागू करने में असफल रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुद स्वीकार किया कि वह अब तक इस प्रारूप में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

सूर्यकुमार यादव के नाम 26 वनडे मैचों में 24.33 की औसत से 511 रन हैं। वह शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के शुरुआती मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें: रोहित और विराट की फॉर्म में बढ़ा दी है आकाश चोपड़ा की चिंता

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज