WI vs IND: वनडे सीरीज में कौन संभालेगा विकेट के पीछे कमान, ईशान किशन या सूंज सैमसन? जानें वसीम जाफर ने क्या कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: वनडे सीरीज में कौन संभालेगा विकेट के पीछे कमान, ईशान किशन या सूंज सैमसन? जानें वसीम जाफर ने क्या कहा

भारतीय टीम पहले वनडे में वेस्टइंडीज का सामना 27 जुलाई को करने वाली है।

Sanju Samson, Wasim Jaffer and Ishan Kishan (Image Credit- Twitter)
Sanju Samson, Wasim Jaffer and Ishan Kishan (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। तो वहीं टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम से होने वाला है। साथ ही बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों का सामना 27 जुलाई, गुरूवार को बारबाडोस में होने वाले पहले मैच से होगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वनडे सीरीज के दौरान किस प्रकार की टीम भारतीय टीम मैनेजमेंट उतारने वाला है। तो वहीं इस दौरान यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि वनडे सीरीज के दौरान विकेट के पीछे कौन विकेटकीपिंग करता हुआ नजर आने वाला है।

गौरतलब है इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन और ईशान किशन विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए गए हैं। तो वहीं इस सब के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने बताया है कि वनडे सीरीज के दौरान किस खिलाड़ी को विकेट के पीछे जिम्मेदारी मिलने वाली है।

जाफर ने वनडे सीरीज के लिए चुना ये विकेटकीपर

बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहले वनडे मैच के शुरू होने से पहले वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- मुकबला उन (ईशान किशन और संजू सैमसन) दोनों में हो सकता है।

जाफर ने आगे कहा- यह उन दोनों के बीच परीक्षा है, जब तक कि वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन नहीं हो जाता। मुझे लगता है कि संजू सैमसन को सीरीज में पहले मौका मिल सकता है, और यह वर्ल्ड कप से पहले संजू के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है।

जहां तक ईशान किशन का सवाल है तो वे टाॅप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, इस हिसाब से उनका मौका थोड़ा धुंधला नजर आ रहा है, क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने वाले हैं।

close whatsapp