लॉर्ड्स के मैदान की ढलान को लेकर वसीम जाफर ने मीम्स के जरिए कुछ इस तरह उसे समझाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स के मैदान की ढलान को लेकर वसीम जाफर ने मीम्स के जरिए कुछ इस तरह उसे समझाया

लॉर्ड्स के मैदान में ढलान की वजह से बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं है।

Lord’s cricket stadium. (Photo Source: Getty Images)
Lord’s cricket stadium. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और भारत की टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इस समय क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने एक ट्वीट के जरिए लॉर्ड्स मैदान की ढलान को समझाने की कोशिश की है।

यह सभी को पता है कि वसीम जाफर लगातार सोशल मीडिया पर अपने फनी ट्वीट के लिए काफी पहचाने जाते हैं, जिसमें वह क्रिकेट जगत में चल रही सभी गतिविधियों को कुछ अलग तरह से व्यक्त करते हुए दिखाई देते हैं। इस बार वसीम जाफर ने लॉर्ड्स मैदान की ढलान को समझाने के लिए अभिनेता अनिल कपूर की 2 फोटो का कोलाज पोस्ट किया जिसमें एक में वह बिल्कुल सीधे खड़े हुए हैं, जबकि एक थोड़ी ढे़डे हो गए हैं।

अपनी पोस्ट को ट्वीट करते हुए जाफर ने लिखा कि इस फोटो के जरिए आप लॉर्ड्स मैदान की ढलान को लेकर अंदाजा लगा सकते हैं।

यहां पर देखिए जाफर के उस पोस्ट को

इंग्लैंड 3 और भारत 1 बदलाव के साथ उतरा

दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के लिए अनफिट खिलाड़ियों ने अचानक समस्या को बढ़ा दिया जिसके चलते जहां इंग्लैंड टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 3 तो वहीं भारतीय टीम 1 बदलाव के साथ मैदान में खेलने उतरी है। मेजबान टीम में लंबे समय के बाद हसीब हमीद की वापसी देखने को मिली है, जबकि मोईन अली और मार्क वुड को भी टीम में जगह दी गई है।

भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह पर इशांत शर्मा की वापसी देखने को मिली है, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट तो हासिल किए थे, लेकिन मांसपेशियों में खिचाव के चलते उन्हें इस टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा है।

close whatsapp