वसीम जाफर का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान कहा, मुझे नहीं लगता कि वह अगले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे
रोहित के बल्ले से टी-20 विश्व कप 2022 में मात्र 116 रन निकले हैं।
अद्यतन - नवम्बर 13, 2022 6:15 अपराह्न

जारी टी-20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होना पड़ा था। एडिलेड ओवल में टीम इंडिया को जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और फॉर्म को लेकर सवाल पैदा हुए थे।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर को लगता है कि रोहित शर्मा शायद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 न खेल पाएं। बता दें, पूरे टी-20 विश्व कप में हिटमैन अपनी खराब फॉर्म से जूझते रहे। और कुल खेले गए छह मुकाबलों में रोहित के बल्ले से मात्र 116 रन निकले, जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ एक 53 रनों की पारी भी शामिल थी।
रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन के बाद टी-20 टीम में उनकी जगह को लेकर भी क्रिकेट गलियारों में चर्चा होने लगी थी और कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसको लेकर सवाल खड़ा किया था। इसी पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर को लगता है कि वह 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
वसीम जाफर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो में रोहित शर्मा को लेकर वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है। जाफर ने कहा कि तो मुझे लगता है कि रोहित शर्मा मेरे लिए वह नाम है। मैं उन्हें अगले विश्व कप, खासकर टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नहीं देख रहा हूं। इस समय टीम इंडिया के पूल में बहुत सारे नाम है जो आपको कई बार आप कंफ्यूज कर सकते हैं। और ऐसा ही कुछ टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ हुआ।
बता दें कि अगला टी-20 विश्व कप साल 2024 में खेला जाएगा और टीम इंडिया के पास इसकी तैयारी करने के लिए 2 साल का समय है। इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों की उम्र 30 के आसपास की है।
साथ ही आपको बता दें, बीसीसीआई ने अगले टी-20 विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टी-20 टीम में बड़े चेंज करने ओर भी इशारा किया है। परिणामस्वरूप टीम इंडिया की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।