वसीम जाफर ने दीप्ति शर्मा-चार्ली डीन के रन आउट विवाद पर अपने तरीके से इंग्लिश मीडिया को दिया जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर ने दीप्ति शर्मा-चार्ली डीन के रन आउट विवाद पर अपने तरीके से इंग्लिश मीडिया को दिया जवाब

वसीम जाफर ने इटालियन साइकिलिस्ट की वीडियो को ट्वीट किया और उसे कैप्शन में लिखा है कि, 'यह भले ही नियमों के तहत है लेकिन यह साइकिल चलाने की भावना के खिलाफ है, मैं इसे कभी नहीं करता।'

Wasim Jaffer. (Photo Source: Twitter)
Wasim Jaffer. (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने दीप्ति शर्मा-चार्ली डीन के रन आउट विवाद पर इंग्लिश मीडिया और खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग शर्मा के ऊपर सवाल उठा रहे हैं उन्हें पहले खुद की हरकतों को देखना चाहिए और फिर दूसरों के बारे में बोलना चाहिए।

बता दें, इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को विवादास्पद रन आउट किया था और इस रन आउट की वजह से भारत ने वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीनवीप किया।

तमाम पूर्व और हालिया इंग्लिश क्रिकेटर ने इस विवाद पर अपना-अपना बयान दिया है। अभी हाल ही में जॉस बटलर ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखा और कहा कि अगर उनकी कप्तानी में ऐसा कुछ हुआ होता तो वो बल्लेबाज को वापस बुला लेते। जहां एक तरफ दीप्ति शर्मा को भारतीय क्रिकेटर और मीडिया का साथ मिल रहा है क्योंकि उन्होंने जो भी किया वो नियम के तहत किया, वहीं दूसरी ओर इंग्लिश खिलाड़ी और वहां की मीडिया उनकी आलोचना कर रहे हैं।

ट्विटर के जरिए वसीम जाफर ने इंग्लिश मीडिया को लगाई फटकार

सभी जानते हैं कि वसीम जाफर ट्विटर का कितने मजेदार तरीके से उपयोग करते हैं। वसीम जाफर ने जितना अच्छा प्रदर्शन मैदान में किया है उतना ही अच्छा ट्रोल वो सोशल मीडिया पर करते हैं। इस बार उन्होंने एक साइकिल इवेंट को लेकर इंग्लिश खिलाड़ी और मीडिया का मजाक उड़ाया।

इटालियन साइकिलिस्ट माइकल गुएरा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त पाने के लिए एक दौड़ के दौरान ‘प्लैंक’ स्थिति में साइकिल चलाने का फैसला किया। जाफर ने इटालियन साइकिलिस्ट की वीडियो को ट्वीट किया और उसे कैप्शन में लिखा है कि, ‘यह भले ही नियमों के तहत है लेकिन यह साइकिल चलाने की भावना के खिलाफ है, मैं इसे कभी नहीं करता।’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘दीप्ति शर्मा ने कुछ भी गलत नहीं किया है क्योंकि उन्होंने नियम के तहत डीन को रन आउट किया है।’

close whatsapp