‘उसने सही फैसले नहीं लिए..’- चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की रणनीतियों से खफा नजर आए दिनेश कार्तिक
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने 255 रन बनाए।
अद्यतन - मार्च 10, 2023 10:57 पूर्वाह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कंगारू बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर पहले दिन ही 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
पहले दिन के अंत तक उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन पर क्रिज पर मौजूद थे। दूसरे दिन में भी दोनों खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को देखने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रणनीतियों को लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया।
पहले दिन रोहित की कप्तानी को लेकर दिनेश कार्तिक ने कही यह बात
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा के शतकीय पारी के दम पर पहले दिन में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए थे। इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टेस्ट मैच के पहले दिन में रोहित शर्मा के रणनीतियों को लेकर बात करते हुए नजर आए।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि, ‘वह फील्ड को ठीक तरह से जमाने में सक्रिय थे। लेकिन उन्होंने शॉट लेग को सामान्य तरीके से रखने का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने लगातार चीजों को चुस्त-दुरूस्त रखा। पहले घंटे के बाद गेम को कंट्रोल में रखते हुए 4 विकेट हासिल किए। फिर जब मिडिल में स्मिथ और ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी उन्होंने गेम को कंट्रोल में रखा। और उन्हें आसानी से बाउंड्री नहीं दी’
रोहित को रणनीति बदलनी चाहिए- दिनेश कार्तिक
पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा से 20 और अश्विन से 25 ओवर गेंदबाजी करवाई। लेकिन रोहित शर्मा ने तीसरे स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को सिर्फ 12 ओवर ही दिए। रोहित शर्मा के इस फैसले को दिनेश कार्तिक ने गलत बताते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा की कप्तानी में अक्षर पटेल शानदार नजर आ रहे हैं।’
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा ‘रोहित के पास अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाज है, लेकिन वहीं साथ में अक्षर पटेल बीच में कुछ ओवर आपको डाल कर देते हैं। लेकिन तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल कहां था? हमने नई गेंद के साथ उसे अच्छा खेल दिखाते हुए देखा है। वह होम कंडिशन में शानदार गेंदबाजी करता है। स्पिनरों को मौका देने के लिए रोहित को टेस्ट मैचों की रणनीतियों में बदलाव की जरूरत है।’