PAK vs WI: 36 साल के केमार रोच ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा सऊद शकील का बेहतरीन कैच, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs WI: 36 साल के केमार रोच ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा सऊद शकील का बेहतरीन कैच, देखें वायरल वीडियो

शकील को 32 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा

PAK vs WI (Image Credit- Twitter X)
PAK vs WI (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 25 जनवरी, शनिवार से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है।

वेस्टइंडीज के पहली पारी में 163 रनों पर सिमटने के बाद, जब पाकिस्तान पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो वेस्टइंडीज के 36 वर्षीय अुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) शानदार फील्डिंग करते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पाकिस्तान की पारी के 35वें ओवर के दौरान 32 रन बनाकर क्रीज पर नजर जमा चुके सऊद शकील, जोमेल वारिकन के खिलाफ एक बड़ा शाॅट लगाकर, बाउंड्री लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस दौरान गेंद हवा में चली जाती है। तो वहीं इस दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे केमार रोच तेजी से भागते हुए व हवा में डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपकते हैं।

जैसी ही रोच ने यह कैच लपका तो उनकी यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही इस कैच को लपकने के दौरान अनुभवी खिलाड़ी को थोड़ी चोट भी लग गई।

देखें किस तरह केमार रोच ने लपका यह कैच

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, पहले दिन के खेल का हाल

दूसरी ओर, आपको इस टेस्ट मैच के बारे में बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली वेस्टइंडीज, पहली पारी में पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 41.1 ओवरों में कुल 163 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में कैरेबियाई टीम के लिए गुडाकेश मोटी ने 55 रनों की बेस्ट पारी खेली।

इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक, पाकिस्तान की पहली पारी भी 154 रनों पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर वह वेस्टइंडीज से 9 रनों से पिछड़ गई। पहली पारी में पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की बेस्ट पारी खेली।

close whatsapp