हजारों लोगों के सामने एडम जम्पा ने की ऐसी हरकत, कि हर कोई अब उन्हें गंदी-गंदी गालियां दे रहा है! - क्रिकट्रैकर हिंदी

हजारों लोगों के सामने एडम जम्पा ने की ऐसी हरकत, कि हर कोई अब उन्हें गंदी-गंदी गालियां दे रहा है!

एडम जम्पा द्वारा नाॅन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है।

Melbourne Stars vs Melbourne Renegades (Image Credit- Twitter)
Melbourne Stars vs Melbourne Renegades (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने मंगलवार को हुए बिग बैश लीग के 27वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टाॅम रोजर्स को नाॅन स्ट्राइकर एंड पर आउट किया गया। लेकिन अंपायर द्वारा जब इस रन आउट को रिव्यू किया गया तो टाॅम रोजर्स को नाॅट आउट करार दिया गया है।

तो वहीं दूसरी तरफ इस बात को लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ गई है कि जम्पा द्वारा नाॅन स्ट्राइकर एंड पर किया गया ये रन आउट वैलिड था या अनवैलिड? बता दें कि ये घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी के 20वें ओवर में देखने के मिली। जब मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जम्पा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर जब मैकेंजी हार्वे स्ट्राइक पर थे तो उस गेंद पर नाॅन स्ट्राइकर एंड पर खड़े टाॅम रोजर्स ने एडवांटेज लेना चाहा।

लेकिन गेंदबाजी कर रहे एडम जम्पा ने बिना कोई समय गंवाए टाॅम रोजर्स की गिल्लियां नाॅन स्ट्राइकर एंड पर उड़ा दी, लेकिन इस रन आउट को तीसरे अंपायर द्वावा रिव्यू किए जाने के बाद पलट दिया गया। बता दें कि रिव्यू में अंपायर ने पाया कि गेंदबाज (एडम जंपा) ने अपना फॉलो-थ्रू पूरा करते हुए गेंदबाजी एक्शन को पूरा कर लिया, इसके बाद रोजर्स को आउट किया गया।

लेकिन इस तरह के रन आउट में ICC नियम कहता है कि आप किसी खिलाड़ी को हाथ घुमाने से पहले ही रन आउट कर सकते हैं। लेकिन अब इस रन आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

देंखे विवादित रन आउट

वहीं इस मसले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हाॅग का मानना है कि जम्पा द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही रोजर्स क्रीज से बाहर निकल गए थे।

 

मेलबर्न स्टार्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स मैच का हाल: 

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दोनों टीमों के बीच इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की है। मैच का हाल बताएं तो मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए।

जवाब में मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाजी निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना पाई। मेलबर्न स्टार्स के तरफ से निक लरकिन 48 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

close whatsapp