VIDEO: AUS को हराने के बाद अफगानी प्लेयर्स ने काटा बवाल, ब्रावो के साथ किया चैंपियन गाने पर डांस
अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 में हराया।
अद्यतन - Jun 23, 2024 1:59 pm

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 स्टेज का सबसे रोमांचक मुकाबला आज अफगनिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। अफगानी टीम ने इस मैच में उलटफेर करते हुए कंगारूओं को 21 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद अफगानी टीम के प्लेयर्स की ख़ुशी मानों सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। मैच जीतने के बाद जिस तरह से अफगानिस्तान के प्लेयर्स ने जश्न मनाया उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उन्होंने वर्ल्ड कप जीत लिए हो।
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानी प्लेयर्स ने जमकर किया DJ ब्रावो गाने पर डांस
हालांकि उनका जश्न सिर्फ मैदान तक सिमित नहीं था। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद मैदान के बाहर भी जमकर इस जीत का जश्न मनाया। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो मैच के बाद टीम बस में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में DJ ब्रावो का सॉन्ग चैंपियन पर डांस कर रहे हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि इतने सारे गाने को छोड़कर अफगानी टीम इस गाना पर क्यों डांस कर रही है।
Dwayne Bravo 'Champion' celebrations in Afghanistan team bus. 🇦🇫 pic.twitter.com/PQEmnexV4f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की इस जीत के पीछे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का बहुत बड़ा योगदान है। दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप से अफगनिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ड्वेन ब्रावो को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। उनके मार्गदर्शन में अफगानिस्तान ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में ये उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
अफगानिस्तान के लिए ये जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है। अफगानिस्तान ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, वहीं यह ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान के खिलाफ 6 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली हार है। इस जीत के बाद अब अफगानिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है।
अगर वो अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देते हैं और ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मैच भारत से हार जाता है तब अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।