स्टीव स्मिथ के इस शानदार बर्ताव ने वेस्टइंडीज के भी तमाम क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ के इस शानदार बर्ताव ने वेस्टइंडीज के भी तमाम क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया

एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया।

AUS vs WI (Pic Source-Twitter)
AUS vs WI (Pic Source-Twitter)

एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज की टीम भले ही पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन न कर पाई हो लेकिन युवा खिलाड़ियों ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी।

मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी शमार जोसेफ के जूते के लेसेस को बांधते हुए देखा गया और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बहुत ही काम सीनियर खिलाड़ी हैं जिनको ऐसा करते हुए देखा गया है और स्टीव स्मिथ उनमें से एक है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी ने स्टीव स्मिथ से उनके जूते के लेसेस को बांधने के लिए कहा और युवा खिलाड़ी ने बिना किसी परेशानी के अपने घुटने में बैठकर इसे बांधा। इसके बाद दोनों को मजाक करते हुए भी देखा गया।

यह रही वीडियो:

पहले टेस्ट की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से युवा खिलाड़ी Kirk McKenzie ने पहली पारी में 94 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए जबकि अल्ज़ारी जोसेफ ने 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रनों का योगदान दिया। शमार जोसेफ ने 41 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। केमार रोच ने 17* रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 17 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि जोश हेजलवुड ने 15 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट झटके।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 134 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 119 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हेड के अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 45 रन बनाए। बता दें, वेस्टइंडीज की ओर से युवा गेंदबाज शमार जोसेफ ने अपने डेब्यू मुकाबले में पांच विकेट झटके। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

इसके बाद वेस्टइंडीज दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से मिले लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए