कहीं रोनाल्डो-मेसी को कोहली-धोनी तो नहीं समझ बैठे गौतम गंभीर? पूर्व क्रिकेटर के वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग - क्रिकट्रैकर हिंदी

कहीं रोनाल्डो-मेसी को कोहली-धोनी तो नहीं समझ बैठे गौतम गंभीर? पूर्व क्रिकेटर के वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के साथ हुई लड़ाई के बारे में भी खुलासा किया।

Cristiano Ronaldo, Lionel Messi and Gautam Gambhir. (Image Source: X)
Cristiano Ronaldo, Lionel Messi and Gautam Gambhir. (Image Source: X)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। 2011 वर्ल्ड कप विजेता बल्लेबाज हमेशा दूसरे खिलाड़ियों के लिए कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिनको सुन फैंस उनकी आलोचना करने लग जाते हैं।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में भिड़ंत पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत से हो गई थी, जिसके बाद वो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, श्रीसंत ने खुलासा किया था कि गौतम गंभीर ने उन्हें ‘Fixer’ कहा था और इसी वजह से यह विवाद शुरू हुआ।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी दोनों को पसंद नहीं करते Gautam Gambhir

इस बीच, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब अपने एक और बयान के कारण दोबारा चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, जब क्रिकेट कमेंटेटर से पूछा गया कि उन्हें फुटबॉल के दो दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी में से कौन अधिक पसंद है, जिसका जवाब सभी को हैरान कर गया।

यहां पढ़िए: U-19 Asia Cup: पाकिस्तान के अजान अवैस का नाबाद शतक भारत पर पड़ा भारी, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘मुझे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी दोनों ही नहीं पसंद है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि मुझे इन दोनों से ज्यादा Marcus Rashford पसंद है और मैं उन्हीं का नाम लेना चाहूंगा।’

यहां देखिए वो वीडियो:

इसके अलावा, गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के साथ हुई लड़ाई के बारे में भी खुलासा किया। ANI पॉडकास्ट में स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘ जब भी पाकिस्तान और भारत के बीच मैच होता है तो सब लोग हमेशा मेरी लड़ाई ही क्यों दिखाते हैं। और भी कई खिलाड़ी हैं जिनकी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में लड़ाई हुई है।

वो क्लिप भी दिखाई जाए जब भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। यह हमेशा टीआरपी के लिए नहीं होना चाहिए। अगर आप एक ही चीज बार-बार दिखाएंगे तो यह नेगेटिव होगा। और भी ऐसी सकारात्मक चीज हैं जो आपको दिखानी चाहिए। जैसे भारत ने पाकिस्तान को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में हराया है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए