Mady Villiers Catch: द हंड्रेड वुमेंस में मैडी विलियर्स ने पकड़ा शानदार कैच

Watch Video: द हंड्रेड में Mady Villiers ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ वीडियो

मैडी विलियर्स ने वुमेंस द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान एक हाथ से कैच लपका।

Mady Villiers takes unreal one-handed catch in The Hundred
Mady Villiers takes unreal one-handed catch in The Hundred

द हंड्रेड वुमेंस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की मैडी विलियर्स ने एक ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा है, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने बुधवार (14 अगस्त) को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मैच में ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेलते हुए शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया और कैच पकड़ कर सभी को हैरानी में डाल दिया।

Mady Villiers ने पकड़ा अद्भुत Catch

उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। वहीं फैंस उनकी तुलना महान फील्डर जोंटी रोड्स से भी कर रहे हैं। अगर मैडी विलियर्स के कैच की बात करें तो यह हैरतअंगेज कैच उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स बनाम ओवल इनविंसिबल्स मुकाबले के दौरान पकड़ा। मैच की 8वीं गेंद मैरिजान कप्प ने गुड लेंथ पर डाली, जिसे ट्रेंट रॉकेट्स की ब्रायोनी स्मिथ लेग साइड पर शॉट खेलना चाहती थी।

बल्लेबाज ने गेंद को अच्छे से बैट पर कनेक्ट किया, लेकिन वह थोड़ी देर के लिए हवा में गई। इसी मौके का फायदा उठाते हुए 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी बाईं ओर डाईव लगाते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा। उनका यह अविश्वसनीय कैच देखने के बाद गेंदबाज, अंपायर समेत कमेंटेटर भी हैरान थे। कमेंटेटर्स ने तो ऑन एयर इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी बता दिया।

बात मुकाबले की करें तो, ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बोर्ड पर लगाए। मैरिजान कप्प तीन विकेट के साथ ओवल इनविंसिबल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज रही, वहीं मैडी विलियर्स ने इस शानदार कैच को पकड़ने के अलावा 20 गेंदों में 17 रन देकर 1 विकेट भी लिया।

92 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 6 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की। उन्होंने 94 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। मैरिजान कप्प और पैगे स्कोल्फील्ड 26-26 रनों के साथ टीम की टॉप स्कोरर रहीं। मैरिजान कप्प को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

close whatsapp