अमिताभ बच्चन के साथ अपनी खास मुलाकात को याद करते हुए हार्दिक पांड्या ने सुनाए शहंशाह के डायलॉग - क्रिकट्रैकर हिंदी

अमिताभ बच्चन के साथ अपनी खास मुलाकात को याद करते हुए हार्दिक पांड्या ने सुनाए शहंशाह के डायलॉग

हार्दिक पांड्या को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी और तब से वह एक्शन से बाहर हैं।

Hardik Pandya and Amitabh Bachchan. (Image Source: X)
Hardik Pandya and Amitabh Bachchan. (Image Source: X)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात का एक यादगार किस्सा सुनाया। मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान ने यह भी खुलासा किया कि जब वह पहली बार ‘बिग बी’ से मिले थे, तो उन्होंने उनके पिता की तारीफ में बहुत अच्छी बात कही थी।

दरअसल, मुंबई में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, शो के होस्ट ने फैंस से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जन्म तारीख का अंदाजा लगाने के लिए कहा, और एक फैन ने बिलकुल परफेक्ट 11 अक्टूबर बताया। दिलचस्प बात यह है कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं।

Hardik Pandya ने याद की अमिताभ बच्चन के साथ खास अपनी पहली मुलाकात

शो के होस्ट ने हार्दिक पांड्या से कहा, ”उस दिन अमिताभ जी का जन्मदिन है! क्या आपने उनसे कुछ सीखा या उनसे कोई खास मुलाकात हुई, जिसे आप शेयर करना चाहेंगे?” जिस पर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान ने कहा, ”वह बहुत बड़े हैं, उनसे मिलना बहुत बड़ी बात है। मैं और मेरे पिता उनसे पहली बार शायद 2017 या 2019 में मिले थे, जब हमने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। फिर उन्होंने पापा से एक लाइन कही, ‘अरे, आपने देश को इतना अद्भुत बच्चा देकर बहुत अच्छा काम किया है’।”

इस इवेंट के दौरान पांड्या ने अपने अलग अंदाज में अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शहंशाह’ का मशहूर डायलॉग भी सुनाया। स्टार स्पोर्ट्स ने इस मोमेंट की क्लिप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर की है, जो इस समय काफी वायरल हो रही है।

यहां देखिए स्टार स्पोर्ट्स की X पोस्ट –

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी और तब से वह एक्शन से बाहर हैं, क्योंकि वह NCA में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे।हालांकि, भारतीय ऑलराउंडर ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी आईपीएल 2024 की तैयारी के लिए डीवाई पाटिल टी-20 कप में भाग लिया। वह टूर्नामेंट में पांच बार के आईपीएल चैंपियन MI का नेतृत्व करेंगे। वह हाल ही में अंबानी परिवार के इवेंट में शरीक होने जामनगर पहुंचे हैं।

close whatsapp