लाइव मैच के दौरान रमीज राजा ने किया प्यार का इजहार, क्या Babar Azam से रचाने जा रहे हैं शादी!
रमीज राजा का इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो
अद्यतन - Aug 8, 2023 4:58 pm

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व के बेहतरीन दिग्गज बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) के क्रिकेट फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। बता दें कि इन दिनों वह LPL 2023 में व्यस्त हैं। एलपीएल में वह कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं एलपीएल एक मैच के दौरान बाबर आजम को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने उनसे अपने प्यार का इजहार कर दिया है। बता दें कि इन दिनो सोशल मीडिया पर रमीज राजा की ये वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह बाबर आजम से अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं।
Ramiz Raja ने लाइव मैच के दौरान किया प्यार का इजहार
बता दें कि इंटरनेट पर रमीज राजा की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें वह एक मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह बाबर आजम की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि सुरक्षा, क्लास और क्वालिटी में हाफ सेंचुरी, शांति। ऐसी स्थिति में वह आपका खिलाड़ी है जो पारी के अंत तक बल्लेबाजी कर सकता है। मैं उससे बिल्कुल प्यार करता हूं और हां, उससे शादी करना चाहता हूं।
देखें यह वायरल वीडियो
'I absolutely love him, want to marry him' – Former PCB chairman Ramiz Raja re Babar Azam ♥️#LPL2023 #LPLT20 https://t.co/4uQwXVz4vR
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 8, 2023
दूसरी ओर लंका प्रीमियर लीग में बाबर आजम के प्रदर्शन के बात करें, तो उनके बल्ले से पिछली चार पारियों में 104, 71, 59, 7 रन की पारियां निकली है। बता दें कि कल 7 अगस्त को गाले टाइटंस के खिलाफ बाबर आजम ने कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।