विकेट लेने के बाद सर्बिया के क्रिकेटर ने मनाया अलग अंदाज में जश्न, ICC ने शेयर किया वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

विकेट लेने के बाद सर्बिया के क्रिकेटर ने मनाया अलग अंदाज में जश्न, ICC ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो।

Bowler Celebration (Photo Source: Twitter)
Bowler Celebration (Photo Source: Twitter)

ICC ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक सर्बियाई गेंदबाज का एक मनोरंजक वीडियो साझा किया, जिसमें गेंदबाज विकेट लेने के बाद अलग ही अंदाज में जश्न मनाता हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस क्लीप को अब तक 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

जानकारी मिली है कि यह 13 जुलाई को खेले गए मैच की क्लिपिंग है, जिसमें गेंदबाज आयो मेने-ईजेगी ने विकेट लेने के बाद समरसॉल्‍ट मूव किया। फिर वो मैदान पर लेट जाते हैं और इस तरह अपने विकेटों का जश्‍न मनाया। आईसीसी ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ‘सर्बिया के आयो मेने-ईजेगी द्वारा 100 विकेट का जश्‍न।

31 साल के अयो मेने-एजेगी ने सर्बिया के लिए 11 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 11 विकेट हैं. इसी महीने उन्होंने 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जो टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

यहां देखिए अयो मेने-एजेगी का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मेने-एजेगी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाइजीरिया और सर्बिया दोनों का प्रतिनिधित्व किया है, उन्‍होंने आइल ऑफ मैन के खिलाफ चार विकेट लिए और प्रत्‍येक विकेट के बाद समरसॉल्‍ट वाले अंदाज में जश्‍न मनाया। ईजेगी का यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। जहां ईजेगी की गेंदबाजी की तारीफ हो रही है, वहीं उनके विकेट के जश्‍न मनाने का अंदाज दर्शकों का मन जीत रहा है।

सर्बिया और आइल ऑफ मैन, ICC मेन्स T20 उप-क्षेत्रीय यूरोपीय क्वालीफायर टूर्नामेंट में एक दूसरे सामने कर रहे थे, जिसमें वे देश शामिल हैं जहां क्रिकेट एक छोटा लेकिन बढ़ता हुआ खेल है। पांच-टीमों के समूह 2 में, आइल ऑफ मैन चार में से चार जीत के साथ शीर्ष पर रहा, लेकिन फाइनल में इटली से हार गया। वहीं सर्बिया को 2 जीत और 2 हार मिला और पड़ोसी क्रोएशिया के खिलाफ प्लेऑफ़ जीता।

close whatsapp