IND vs WI 2025: मोहम्मद सिराज ने ब्रैंडन किंग को शानदार अंदाज में किया बोल्ड! वीडियो वायरल
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अद्यतन - Oct 2, 2025 12:24 pm

भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान भारत ने शुरुआती दौर से ही किसी भी बल्लेबाज को बीच मैदान में ज़्यादा देर टिकने नहीं दिया। पहले दिन के लंच तक वेस्टइंडीज 90 रनों पर अपनी आधी टीम गंवा चुकी है।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के विरुद्ध भारतीय टीम को एक सुदृढ़ शुरुआत दी है। एक ओर से गेंदबाजी विभाग के प्रमुख जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल को चलता किया तो वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने अगले तीन बल्लेबाजों को वापसी का रास्ता दिखाया।
दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर, सिराज ने ऑफ-स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी। ब्रेंडन किंग ने गेंद को सीधा जाते हुए समझा और उसे छोड़ दिया, लेकिन गेंद अंदर की तरफ आकर सीधे मिडिल स्टंप से जा टकराई। इसके बाद, तेज गेंदबाज ने अपना ट्रेडमार्क क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ‘सिऊऊ’ जश्न मनाया। किंग 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे वेस्टइंडीज 39 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में आ गई।
वीडियो हुई वायरल
Big wicket!!!
Kuldeep Yadav in action 😯🔥#INDvWI pic.twitter.com/Y689blDMSl
— Robiee (@Robinroji1) October 2, 2025
भारतीय टीम पहले सेशन में रही हावी
टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर पहले सेशन में अपनी गेंदबाजी के जाल में फंसाकर हावी रही है। चार विकेट जल्दी खोने के बाद दोनों बल्लेबाज पारी को संभाल ही रहे थे कि कुलदीप यादव ने शाई होप को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर चलता किया।
लंच के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 23.2 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन था। भारत की तरफ से सिराज ने तीन विकेट लिए थे, बुमराह ने एक विकेट लिया था और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम ब्रेक तक बढ़त बनाए रखने में कामयाब रही। इस बीच, चेस 22 रन बनाकर नाबाद है और अब वह जस्टिन ग्रीव्स के साथ मैदान में उतरेंगे।