Ind vs Aus: पहले तो जडेजा ने रिव्यू नहीं लेने दिया और उसके बाद गावस्कर ने विराट को सुनाई खरी-खोटी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ind vs Aus: पहले तो जडेजा ने रिव्यू नहीं लेने दिया और उसके बाद गावस्कर ने विराट को सुनाई खरी-खोटी 

दूसरे वनडे में 31 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली

Virat kohli and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter)
Virat kohli and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बता दें कि 19 मार्च, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने 49 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए थे, और पूरी टीम 177 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

विशाखापत्तनम के वाइजैग में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरू से ही भारतीय बल्लेबाजों को झटका देना चालू कर दिया था। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (0) पारी की तीसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0), केएल राहुल (9) और हार्दिक पांड्या (1) भी जल्दी पवेलियन लौटे।

हालांकि, विराट कोहली जो एक छोर को संभाले हुए थे, जब वह 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो भारतीय पारी का 16वां ओवर जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस कर रहे थे, उनके ओवर की दूसरी गेंद विराट के पैड पर जा लगी।

इसके बाद नाथन एलिस पगबाधा की अपील करते हैं और ऑन फील्ड अंपायर विराट कोहली को आउट देते हैं। पर जब अंपायर के फैसले को बदलने को लेकर विराट, दूसरे छोर पर मौजूद जडेजा से डीआरएस को लेकर चर्चा करते हैं तो जडेजा डीआरएस लेने के लिए मना कर देते हैं, जिसके बाद कोहली काफी निराश दिखे।

गावस्कर ने कोहली को सुनाई खरी-खोटी

लेकिन दूसरी तरफ विराट के आउट होने पर सुनील गावस्कर, जो उस दौरान लाइव कंमेंट्री कर रहे होते हैं, उन्होंने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा- उसने (विराट कोहली) ने एक बार फिर लाइन की गलत दिशा में शाॅट खेला।

वह इस तरह के शाॅट खेलकर पिछले काफी समय से आउट हो रहा है। वह इन दिनों लाइन के विपरीत खेल रहा है। जो शाॅट स्क्वायर लेग पर खेलना चाहिए था, वह उसने मिड ऑन पर खेला और यही उसे परेशानी में डाल रहा है।

close whatsapp