World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले रिपोर्टर ने जोस बटलर से पूछा ऐसा सवाल जिनको सुन इंग्लिश कप्तान भी रोक नहीं पाए अपनी हंसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले रिपोर्टर ने जोस बटलर से पूछा ऐसा सवाल जिनको सुन इंग्लिश कप्तान भी रोक नहीं पाए अपनी हंसी

इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जा रहा है।

Jos Buttler (Pic Source-Twitter)
Jos Buttler (Pic Source-Twitter)

तमाम क्रिकेट फैंस को काफी लंबे समय से वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार था। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 5 अक्टूबर से हो चुकी है। इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जा रहा है।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें, 2019 वनडे वर्ल्ड कप को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था और इस संस्करण में वो डिफेंडिंग चैंपियन की तरह मैदान पर खेलने के लिए उतरी है। हालांकि इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने यह बात पहले ही कह दी है कि इंग्लैंड भी उसी जगह पर है जहां बाकी टीमें है।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने जोस बटलर से स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को लेकर ऐसा सवाल पूछा जिसको सुन इंग्लिश कप्तान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जहां एक तरफ जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में एक है वहीं दूसरी ओर स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में एशेज 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

यह रही वीडियो:

रिपोर्टर ने जोस बटलर से पूछा कि क्या वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम को स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की कमी खुलेगी जिसको लेकर बटलर ने अपनी हंसी काफी रोकी और जवाब दिया कि, ‘मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन चयन के लिए अभी भी उपलब्ध है। उन्होंने 2015 से वनडे मैच नहीं खेला है और मुझे नहीं लगता कि स्टुअर्ट ब्रॉड अभी भी यह बात सोचते होंगे कि उन्होंने संन्यास ले लिया है।

यह दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे लेकिन हां हमारे पास कई अच्छे तेज गेंदबाज है और स्पिनर्स भी। हमारी टीम काफी अच्छी और स्थिर है।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम इस मैच को जरूर अपने नाम करना चाहेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए