NZ vs AFG: Mitchell Santner ने एक हाथ से पकड़ा हशमतुल्लाह शाहीदी का बेहतरीन कैच, वायरल वीडियो आपने देखी क्या  - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs AFG: Mitchell Santner ने एक हाथ से पकड़ा हशमतुल्लाह शाहीदी का बेहतरीन कैच, वायरल वीडियो आपने देखी क्या 

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया

New Zealand vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
New Zealand vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)

CWC 2023, NZ vs AFG: जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप अभी तक क्रिकेट फैंस को कुछ कमाल के मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं इन मैचों के दौरान खिलाड़ियों द्वारा कमाल की फील्डिंग भी देखने को मिली है।

दूसरी ओर, इस कमाल की फील्डिंग का नजारा एक बार फिर फैंस को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज 18 अक्टूबर को हुए वर्ल्ड कप के 16वें मैच में देखने को मिला है। बता दें कि मैच में कीवी खिलाड़ी मिचेल सेंटनर द्वारा एक कैच पकड़ने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सेंटनर ने मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी का बेहतरीन कैच पकड़ उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि यह घटना अफगान पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली जब, लाॅकी फर्ग्यूसन द्वारा फेंकी गई एक बाउंसर गेंद पर हशमतुल्लाह एक पुल शाॅट खेलते हैं, लेकिन गेंद मिस टाइम होकर स्क्वायर लेग की ओर हवा में चली जाती है। तो वहीं मैदान पर मुस्तैद मिचेल सेंटनर अपनी बाई ओर भागते हुए इस शानदार कैच को हवा में पकड़ लेते हैं।

बता दें कि कैच लेने के बाद सेंटनर समेत मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी चौंक गए। तो वहीं हशमतुल्लाह शाहीदी को खुद विश्वास नहीं हुआ कि कोई ऐसा कैच कैसे पकड़ सकता है। तो वहीं कैच लपकने के बाद फर्ग्यूसन की खुशी को कोई ठिकाना नहीं रहा।

देखें मिचेल सेंटनर द्वारा पकड़े गए इस जादुई कैच की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए इस मैच का हाल बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा।

तो वहीं जब अफगान टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने 34.4 ओवर में मात्र 139 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 149 रनों से गंवा दिया। साथ ही बता दें कि यह वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के हिसाब से किसी टीम द्वारा दर्ज की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

ये भी पढ़ें- NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान पर दर्ज की 149 रनों से बड़ी जीत, वर्ल्ड कप में हासिल की लगातार चौथी जीत

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए