PSL 2022: देखिये वीडियो - PSL 2022 में कैच लेने के दौरान बाल-बाल बचे मोहम्मद रिजवान और शहनवाज दाहनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2022: देखिये वीडियो – PSL 2022 में कैच लेने के दौरान बाल-बाल बचे मोहम्मद रिजवान और शहनवाज दाहनी

शहनवाज दाहनी ने PSL 2022 मैच के दौरान कैच पकड़ने में दिखाई बेमिसाल फुर्ती, लेकिन हो सकते थे भयानक चोट के शिकार।

Mohammad Rizwan and Shahnawaz Dahani collides with each during a PSL game (Credit: PSL)
Mohammad Rizwan and Shahnawaz Dahani collides with each during a PSL game (Credit: PSL)

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के जारी संस्करण में मुल्तान सुल्तान और पेशावर जालमी के बीच 10 फरवरी को लाहौर में खेले गए एक PSL 2022 मुकाबले में एक बार फिर शानदार फील्डिंग देखने को मिली। मुल्तान सुल्तान ने यह मुकाबला 42 रनों से जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

PSL 2022 के मुकाबले में इस कारनामे को देखते हुए दर्शको का दिल एक बार के लिए थम जरूर गया होगा, क्योंकि जिस तरह मोहम्मद रिजवान और शहनवाज दाहनी कैच लपकते हुए एक-दूसरे से भिड़े वह थोड़ा डरावना जरूर था। तेज गेंदबाज शहनवाज दाहनी दवारा मुल्तान सुल्तान के लिए इस लिए गए जबर्दस्त कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बाल-बाल बचे मोहम्मद रिजवान और शहनवाज दाहनी

यह घटना पेशावर पेशावर जालमी की पारी के दूसरे ओवर में देखने को मिली जब जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने कामरान अकमल को एक तेज बाउंसर से आउट किया। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने ब्लेसिंग मुजरबानी द्वारा डाली गई शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद शॉर्ट फाइन लेग की तरफ ऊपर हवा में चली गई।

इस कैच को पकड़ने के लिए मुल्तान सुल्तान के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शहनवाज दाहनी दोनों ही बेताब थे, फिर क्या था दोनों ही बाउंड्री कि तरफ कैच लेने दौड़े। मोहम्मद रिजवान ने कैच लपकने के लिए तेजी से दौड़ते हुए हवा में झलांग मारी, वहीं दूसरी तरफ से आ रहे शहनवाज दाहनी ने भी एक ही समय पर झलांग लगाई और दोनों ऊपर जाकर बुरी तरह से टकरा गए।

हालांकि, शहनवाज दाहनी ने संतुलन नहीं खोया और कैच पूरा कर कामरान अकमल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह घटना देखने में काफी भयानक थी, और इस दौरान मोहम्मद रिजवान और शहनवाज दाहनी दोनों ही बहुत बुरी तरह चोटिल हो सकते थे, लेकिन सौभाग्य से दोनों को कोई चोट नहीं आई और कैच भी पूरा हुआ। कैच पूरा होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने शहनवाज दाहनी को गले लगा लिया।

PSL ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया हैं, और इसे सबसे अधिक मनोरंजक कैच के रूप में बताया। यहां देखिये वीडियो –

close whatsapp