मोहम्मद रिजवान ने सिडनी में महिला से की बदसलूकी, ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने जताई नाराजगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद रिजवान ने सिडनी में महिला से की बदसलूकी, ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने जताई नाराजगी

इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का परिवार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला रहे थे और उन्हें सम्मान दे रहे थे।

AUS vs PAK (Pic Source-Twitter)
AUS vs PAK (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को समर्पित कर दिया गया।

इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का परिवार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिल रहा था और उन्हें सम्मान दे रहा था। हालांकि जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का एक परिवार सदस्य रिजवान के पास हाथ मिलाने के लिए पहुंचा तब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपना हाथ जोड़ लिया। यह ग्लेन मैकग्रा के परिवार की फीमेल सदस्य थी।

मोहम्मद रिजवान की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और तमाम लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक तरफ कई लोगों को पाकिस्तानी खिलाड़ी का यह रवैया अच्छा नहीं लगा है और वहीं कुछ लोगों ने रिजवान की तारीफ भी की है।

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो तीसरे और अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 313 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 299 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज सैम आयूब ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। 130 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने 57 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 62* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टेस्ट सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान टीम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए