अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए मोहम्मद शमी; भारतीय क्रिकेटर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवार्ड लेते देख मां की आंखे हुई नम - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए मोहम्मद शमी; भारतीय क्रिकेटर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवार्ड लेते देख मां की आंखे हुई नम

मोहम्मद शमी फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं।

Mohammad Shami and Droupadi Murmu. (Image Source: X)
Mohammad Shami and Droupadi Murmu. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को आज 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद अर्जुन अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के नाम की सिफारिश की थी। आपको बता दें, शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केवल 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे और वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Mohammad Shami को किया अर्जुन अवार्ड से सम्मानित

इस बीच, राष्ट्रपति भवन में इस साल के खेल अवार्ड के लिए आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और आज का दिन शमी के लिए बेहद खास रहा। इस मौके पर मोहम्मद शमी के साथ उनकी मां भी राष्ट्रपति भवन पहुंची थी।

यहां पढ़िए: Video: Engagement Party में पहुंचे थे MS Dhoni, स्टेज पर कह दी ऐसी बात की आप भी हंस-हंस कर हो जाएंगे पागल

जब शमी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से अर्जुन अवार्ड ले रहे थे, तो भारतीय क्रिकेटर की मां इस गौरवान्वित पल के दौरान अपने बेटे को एकटक निहारती हुई नजर आई। अवार्ड सेरेमनी से पहले शमी ने कहा, “यह पुरस्कार एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते। मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।”

यहां देखिए वो पल –

आपको बता दें, मोहम्मद शमी फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चयन के लिए खुद को उपलब्ध कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

शमी ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद इस सम्मान को अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी पूरी क्रिकेट यात्रा में उनका सपोर्ट करने के लिए अपने परिवार का आभार व्यक्त किया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए