VIDEO: अपने ही शादी में मुकेश कुमार ने काटा बवाल, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने पर जमकर किया डांस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं मुकेश कुमार।
अद्यतन - नवम्बर 29, 2023 11:05 पूर्वाह्न

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के लिए उन्होंने BCCI से छुट्टी भी ली है। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी दुल्हन संग जमकर नाच रहे हैं। यह वीडियो हल्दी सेरेमनी का है। बता दें कि मुकेश कुमार शुरुआती दो मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे, लेकिन शादी के चलते वह अपने घर लौट गए हैं।
बता दें कि मुकेश कुमार की होने वाली पत्नी दिव्या सिंह हैं। दोनों ने इसी साल सगाई की थी। अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसी बीच हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश और दिव्या ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने पर जमकर नाच रहे हैं। आसपास उनके घरवाले और कुछ रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखिए मुकेश कुमार का वो डांस वीडियो
हल्दी की रस्म में भोजपुरी गीत पर जमकर नाचे भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार और उनकी दुल्हिनियां।#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/pj6NR6zrpO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 28, 2023
हल्दी की रस्म में दोस्तों के साथ जमकर नाचे भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार 😍❤️#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/zBTwkeBIep
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 28, 2023
मुकेश कुमार को लेकर बीसीसीआई ने स्टेटमेन्ट जारी करते हुए कहा कि, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले बीसीसीआई से भारतीय टीम से रिलीज करने का अनुरोध किया। मुकेश शादी 28 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं और उन्हें इसके लिए टीम से छुट्टी दी गई थी। वह रायपुर में चौथे टी20 मैच से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे।
मुकेश कुमार के मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो भले ही वह ज्यादा विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन उन्होंने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की है। पहले मैच मैच में वह 4 ओवर में 29 रन दिए थे. वहीं, दूसरे मैच में वह 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। हालांकि, इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिए।
शादी के बाद 4 दिसंबर को मुकेश कुमार अपने पैतृक गांव काकड़कुंड में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें उनके करीबी रिश्तेंदारों के पहुंचने की संभावना है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, जारी टी-20 सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कौन-कौन से खिलाड़ी मुकेश की शादी में शिरकत करने पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे रोमांचक टी-20 मैच में भारत को 5 विकेट से हराया