गुलाम फातिमा ने श्रीलंका के बल्लेबाजों अपनी स्पिन गेंदबाजी पर नचाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुलाम फातिमा ने श्रीलंका के बल्लेबाजों अपनी स्पिन गेंदबाजी पर नचाया

गुलाम फातिमा ने इस मुकाबले में 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

Ghulam Fatima (Photo Source: Twitter)
Ghulam Fatima (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने कराची में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंकाई महिला टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज की मजबूत शुरुआत की। इस मैच में जीत की नींव पाकिस्तान के गेंदबाजों ने रखी और उन्होंने श्रीलंका की महिला टीम को 169 रनों पर समेट दिया। सभी गेंदबाजों के बीच सबसे सफल लेग स्पिनर गुलाम फातिमा रही,  उन्होंने 10 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

उन्होंने जो चार विकेट लिए, उन सब में से उनके लिए सबसे स्पेशल विकेट ओशादी रणसिंघे का था, जो पारी के 31 वें ओवर में आया। फातिमा ने उस ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली। बल्लेबाज को लगा कि यह गेंद विकेट से नहीं टकराएगी और उन्होंने इस छोड़ने का प्लान बनाया, लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद काफी ज्यादा टर्न हुई और विकेट से जा टकराई और इस तरह से बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

यहां देखिए गुलाम फातिमा का वो वीडियो

फातिमा की इस गेंद को देखकर सभी को दिवंगत शेन वार्न की उस गेंद की याद आई जो उन्होंने 4 जून, 1993 को इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को फेंकी थी। वार्न की गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी और फिर टर्न होकर गैटिंग के ऑफ स्टंप से जा टकराई थी।

पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता मैच

वहीं इस मैच की बात करें तो श्रीलंका के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम को कोई परेशानी नहीं हुई और उनकी टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान बिस्मान मारूफ और सिदरा ने दूसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की और अपनी टीम के लिए आसान जीत दर्ज की।

जहां मारूफ 62 रन बनाकर आउट हुई, वहीं अमीन ने नाबाद 76 रन बनाकर मैच का अंत किया। इस जीत से पाकिस्तान को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच तीन जून को खेला जाएगा।

close whatsapp