RCB फैन के सेल्फी के लिए उतावलेपन को देख ब्रेट ली ने दी प्यारी सी नसीहत
ब्रेट ली इस समय आईपीएल 2023 में कमेंट्री के लिए भारत में है।
अद्यतन - अप्रैल 13, 2023 10:57 अपराह्न

भारत में क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए प्रशंसकों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। फैंस क्रिकेटरों के साथ सेल्फी के लिए कोई भी हद पार करने से पहले दोबारा नहीं सोचते हैं, और 12 अप्रैल को तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब दो दोपहिया वाहन पर सवार फैंस ने सेल्फी के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली की कार का पीछा किया।
दरअसल, ब्रेट ली वर्तमान में भारत में हैं, जहां वह जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में ब्राडकास्टिंग टीम का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 13 अप्रैल को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां दो क्रिकेट प्रशंसक, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जर्सी पहने हुए थे, ली की एक झलक पाने के लिए स्कूटर से उनकी कार के पीछे दौड़ पड़े।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ली ने फैंस को अहम सलाह दी
वे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के साथ सेल्फी लेने इतने बेताब थे कि वे लगातार उनका पीछा करते रहे। ब्रेट ली ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर किया, जहां ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज “आराम से आराम से” कहते हुए RCB फैन को सलाह देते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें हेलमेट पहनना चाहिए और उन्हें उनसे ज्यादा सड़क पर ध्यान दें देखना चाहिए।
ब्रेट ली ने अपने ट्विटर वीडियो के कैप्शन में लिखा, “भारत हमेशा शानदार सरप्राइज से भरा रहता है! मुझे यहां क्रिकेट को लेकर जो जुनून है, उससे प्यार है।” वहीं स्कूटर चला रहा फैन “बिग फैन, बिग फैन” चिल्लाता रहा।
अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। एक तरफ जहां कई लोगों ने खेल और क्रिकेटरों के प्रति प्रशंसकों के जुनून की प्रशंसा की, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने और सड़क पर चौकन्ना नहीं रहने के लिए उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
यहां देखिए वो वीडियो –
India is always full of wonderful surprises! Love the passion 🙏🏻🇮🇳 #wearalid boys ⛑️ pic.twitter.com/gTDv8O4AmK
— @BrettLee_58 (@BrettLee_58) April 12, 2023