जब रूद्र प्रताप सिंह ने आशीष नेहरा से कहा कि, ‘रिटायर्ड हूं, सपोर्ट स्टाफ में काम आऊंगा’
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सत्र में IPL ट्रॉफी अपने नाम की।
अद्यतन - Dec 24, 2022 4:24 pm

गुजरात टाइटंस ने 23 दिसंबर को कोच्चि में हुए IPL मिनी ऑक्शन 2023 में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। उन्होंने केन विलियमसन को उनकी बेस्ट प्राइस 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया जबकि भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को उन्होंने 6 करोड रुपए में खरीदा।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सत्र में IPL ट्रॉफी अपने नाम की। तमाम खिलाड़ियों ने 2022 सत्र में कमाल का प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। केन विलियमसन और शिवम मावी के अलावा टाइटंस ने मोहित शर्मा को 50 लाख रुपए, आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 4.4 करोड़ रुपए, उर्विल पटेल को 20 लाख रुपए, विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को 1.2 करोड़ रुपए और ओडियन स्मिथ को 50 लाख रुपए में खरीदा।
नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने जिओसिनेमा की एक प्रस्तुति के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी रूद्र प्रताप सिंह, सुरेश रैना और रोबिन उथप्पा के साथ फ्रेंचाइजी की योजना को लेकर बातचीत की। इसी बातचीत के दौरान रूद्र प्रताप सिंह ने आशीष नेहरा से एक मजाकिया मांग की।
मैं रिटायर्ड हूं सपोर्ट स्टाफ में काम आ सकता हूं: आरपी सिंह
आरपी सिंह ने नेहरा को कहा कि, ‘आप उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाजों को काफी महत्वता दे रहे हैं। शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी। मैं यहां बैठा हूं, रिटायर्ड हो चुका हूं, मैं सपोर्ट स्टाफ में काम आ सकता हूं। आप मेरे बारे में भी सोच सकते हैं मैं भी उत्तर प्रदेश का ही हूं।’
रूद्र प्रताप सिंह के इस बयान ने नेहरा, उथप्पा और रैना तीनों को आश्चर्यचकित कर दिया। हालांकि गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच ने इसका जवाब दिया कि आप सिर्फ टाइटंस के लिए ही नहीं बल्कि किसी और भी फ्रेंचाइजी के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। शिवम मावी का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन आगामी सत्र में वो शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे और अपनी टीम को महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत भी दिलाएंगे।
IPL 2023 के लिए ये रही गुजरात टाइटंस की फाइनल टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, उर्विल पटेल, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद।