भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट में 7 विकेट लेने के बाद इमोशनल हुए साजिद खान, आप भी देखें वीडियो
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन स्पिनर साजिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
अद्यतन - Oct 17, 2024 7:40 pm

इस समय मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन स्पिनर साजिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
साजिद खान ने दूसरे टेस्ट की इंग्लैंड की पहली पारी में बेन डकेट, जो रूट, ओली पॉप, हैरी ब्रूक, मैथ्यू पॉट्स, शोएब बशीर और Brydon Carse को आउट किया। बता दें कि, साजिद खान ने पहली पारी में कुल चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया। वो चौथे पाकिस्तानी स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने चार या उससे ज्यादा खिलाड़ियों को एक पारी में बोल्ड किया है।
साजिद खान की शानदार गेंदबाजी को देख तमाम पाकिस्तानी फैंस खुशी से झूम उठे। यही नहीं पांच विकेट हॉल लेने के बाद बेहतरीन स्पिनर भी इमोशनल हो गए। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि साजिद खान 5 विकेट हॉल लेने के बाद काफी इमोशनल नजर आए।
यहां देखें वीडियो:
The wicket that helped Sajid Khan to his second Test fifer! 🤩#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/svRXOHT9g9
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 17, 2024
मैच की बात की जाए तो मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 366 रन बनाए थे। टीम की ओर से कामरान गुलाम ने 118 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 41 रनों का योगदान दिया। आमेर जमाल ने 37 रनों की पारी खेली, वहीं सैम अयूब ने 77 रन बनाए। जवाब में साजिद खान की शानदार गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 291 रन पर ऑलआउट हो गया।
साजिद खान के अलावा नोमान अली ने तीन विकेट झटके। गौरतलब है कि पाकिस्तान की शुरुआत दूसरी पारी में इतनी अच्छी नहीं हुई है और उन्होंने 43 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए हैं। यह तीनों ही विकेट इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने झटके। हालांकि, अभी भी उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर सकते हैं। साजिद खान दूसरी पारी में भी जबरदस्त गेंदबाजी करने को देखेंगे और पाकिस्तान को जीत दिलाना चाहेंगे।
cricket newscricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो