Asia Cup 2025: शाह फैसल ने पलक झपकते ही बिखेरी शुभमन गिल की गिल्लियां, वायरल हुई वीडियो 

Asia Cup 2025: शाह फैसल ने पलक झपकते ही बिखेरी शुभमन गिल की गिल्लियां, वायरल हुई वीडियो 

ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

India vs Oman (Image Credit- Twitter X)
India vs Oman (Image Credit- Twitter X)

भारत और ओमान के बीच जारी एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला आज 19 सितंबर, शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

हालांकि, मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। बता दें कि टीम के सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान शुभमन गिल, भारतीय पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शाह फैसल के खिलाफ क्लीन बोल्ड आउट हो गए हैं।

गिल के इस तरह आउट होने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। यह तीसरी बार था जब गिल टीम के लिए बड़ा योगदान नहीं दे पाए। वह 5 रन के निजी स्कोर पर वापिस पवेलियन लौटे।

देखें किस तरह शाह फैसल ने लिया गिल का विकेट

भारत ने ओमान को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य

खैर, इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 188 रन बनाए हैं। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 38, तो विकेटीकपर संजू सैमसन ने 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 26, तिलक वर्मा ने 29 व हर्षित राणा ने 13* रनों को योगदान दिया।

दूसरी ओर, ओमान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो आमिर कलीम, शाह फैसल व जितेन रामानंदी को दो-दो विकेट मिले। खैर, देखने लायक बात होगी कि क्या भारत की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ ओमान क्रिकेट टीम 189 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं?

close whatsapp